- मुख्यमंत्री सुक्खू ने पेश किया मजदूर और किसान विरोधी बजट : मेहरा
आपकी खबर, शिमला।
हिमाचल प्रदेश सीटू के प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा ने बजट को मजदूर और किसान विरोधी करार दिया है। मेहरा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने पहले ही बजट में प्रदेश की जनता को गुमराह करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि
बजट मजदूर, आउटसोर्स, मनरेगा, स्कीम वर्करज़, किसान, मल्टी परपज़ कर्मी, एसएमसी व कम्प्यूटर शिक्षक विरोधी है। मजदूरों के वेतन को उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के साथ नहीं जोड़ा गया।
उन्होंने कहा कि आउटसोर्स कर्मियों, एसएमसी व कम्प्यूटर शिक्षकों के लिए ठोस नीति नहीं बनी। मनरेगा मजदूरों को न्यूनतम दिहाड़ी नहीं मिली। मजदूरों की दिहाड़ी में 25 रुपये, आंगनबाड़ी, आशा, मिड डे मील कर्मियों के वेतन में केवल 500 रुपये बढ़ोतरी ऊंट के मुंह में जीरा डालने जैसा है। प्लग एंड प्ले की थियोरी से स्पष्ट है कि कांग्रेस सरकार भी उद्योगपतियों के साथ है व इसका मजदूरों से कोई वास्ता नहीं।