आपकी ख़बर, शिमला।
हिमाचल में कोविड वायरस का प्रकोप पुनः बढ़ने लगा है। राज्य में कोरोना के 422 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना जांच के लिए 5,226 सैंपल लिए गए, जिनमें से 422 पॉजिटिव मिले हैं। इसी के साथ, संक्रमित दर बढ़कर 8.07 दज की गई है। एक तरफ कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, तो दूसरी तरफ लोग कोरोना से ठीक भी हो रहे हैं। 424 कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। इसी के साथ, कोरोना के एक्टिव केसों में कमी आई है। अब एक्टिव केस 1,762 रह गए हैं। जानकारी के अनुसार कांगड़ा में 126 केस मिले। मंडी में 85, हमीरपुर में 71, बिलासपुर में 30, शिमला में 23, सिरमौर में 21, सोलन में 20, ऊना में 14, चंबा में 10, कुल्लू में 9, किन्नौर और लाहुल स्पीति में 8-सात नए मामले आए हैं। देश के सभी राज्यों के अस्पतालों में कोरोना से बचाव व उपचार को लेकर सुविधाओं का आकलन करने के लिए दो दिवसीय मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान अस्पतालों में दाखिल कोरोना मरीजों के अलावा वहां पर उपलब्ध बिस्तरों, ऑक्सीजन सुविधा के अलावा अन्य सुविधाओं को पोर्टल पर डाला जा रहा है। प्रदेश के सभी स्वास्थ्य संस्थानों व अस्पतालों द्वारा पोर्टल पर ये जानकारी 12 अप्रैल तक डाली जानी आवश्यक है। 12 अप्रैल को सारी स्थिति सामने आएगी कि आखिर क्या-क्या कमियां हैं। इसमें स्टाफ सहित पीपीई किट आदि की भी जानकारी दी जानी है।