बड़ी खबरों पर एक नजर
आपकी ख़बर, शिमला।
*1* संसद के नए भवन का उद्घाटन : विशेष पूजा, हवन के साथ होगी शुरुआत, पीएम मोदी के भाषण से होगा समापन
*2* मोदी सरकार के नो साल पुरे-आज ही के दिन नरेंद्र मोदी ने ली थी भारत के 15वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ,
*3* विपक्ष के बहिष्कार के बीच 24 पार्टियां होंगी नए संसद भवन के उद्घाटन में शामिल, JDS-BSP का भी मिला साथ
*4* शाह बोले- कांग्रेस ओछी राजनीति कर रही, छत्तीसगढ़ में विधानसभा का भूमि पूजन सोनिया-राहुल ने किया था, राज्यपाल को नहीं बुलाया
*5* मणिपुर पर अमित शाह की अपील, सभी समूहों को शांति बनाए रखनी चाहिए, राज्य का दौरा करूंगा.
*6* शाह तीन दिन के मणिपुर दौरे पर जाएंगे, जातीय संकट हल करने के लिए करेंगे बातचीत
*7* पीएम का अपमान करने की कीमत चुकानी पड़ेगी ,अमित शाह बोले- 2024 में मौजूदा सीटें भी नहीं बचा पाएंगी कांग्रेस
*8* सुप्रीम कोर्ट में आज संसद के इनॉगरेशन पर सुनवाई, राष्ट्रपति से उद्घाटन करवाने के लिए लगाई गई है याचिका
*9* राहुल के नए पासपोर्ट मामले में आज कोर्ट में सुनवाई, कांग्रेस नेता NOC मांग रहे;भाजपा बोली- वे विदेश गए तो नेशनल हेराल्ड की जांच प्रभावित होगी
*10 *वंदे भारत में भी होगा स्लीपर कोच, फरवरी-मार्च तक चलेगी तीन तरह की ट्रेनें*
*11* पेपरआउट पर मुआवजे की मांग बुद्धि का दिवालियापन, गहलोत बोले – इतिहास में कभी ऐसी मांग नहीं हुई, सरकार दे सकती है क्या मुआवजा? बिना नाम लिए सचिन पायलट पर हमला
*12* गहलोत-पायलट विवाद निपटारे के लिए दिल्ली में 26 मई को बुलाई गई बैठक स्थगित, दूसरी बार किया गया ऐसा
*13* सिद्दरमैया सरकार में शामिल होंगे 20-24 और मंत्री, शनिवार को दिलाई जाएगी शपथ
*14* मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीता ज्वाला के दो और शवकों की मौत हो गई है. अभी दो दिन पहले ही उसके एक शावक की मौत हो गई थी. ज्वाला ने इस साल मार्च में चार शावकों को जन्म दिया था.इनमें से तीन की मौत हो चुकी है
*15* गुजरात का CA निर्मल जैन बन गया संन्यासी, महज 24 साल की उम्र में त्याग कर दिया सांसारिक जीवन।