आपकी ख़बर, शिमला।
पहाड़ी राज्य हिमाचल में मौसम की बेरुखी से अभी निजात मिलने वाली नहीं है। बेमौसमी बारिश का क्रम कुछ दिनों तक जारी रहने वाला है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में रविवार और सोमवार को मौसम के खराब रहने की संभावना है। वहीं मंगलवार से प्रदेश भर में मौसम साफ हो जाएगा। यानी सात और आठ मई को बारिश व ओलावृष्टि को लेकर यलो अलर्ट जारी है, जबिक नौ मई से प्रदेश में मौसम के साफ रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार शिमला, मंडी, कुल्लू, कांगड़ा, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, सिरमौर और सोलन जिला में तेज बारिश होने के आसार हैं। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कुल्लू, मंडी व शिमला जिला के कई स्थानों पर ओलावृष्टि का ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। चोटियों पर बर्फबारी हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से छह से आठ मई तक प्रदेश के कई भागों में बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई गई है। इस दौरान कई भागों में अंधड़ चलने का भी यलो अलर्ट जारी हुआ है।