Tuesday, April 30, 2024

आपकी ख़बर: Bulletin

बड़ी खबरों पर एक नजर

आपकी ख़बर, शिमला।

*1* PM मोदी करेंगे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, मंदिर समिति ने कहा- दिसंबर या जनवरी में होगा कार्यक्रम; ग्राउंड फ्लोर का काम 85% पूरा हुआ

*2* विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों से मुकाबला किया जाना चाहिए और इसे किसी भी परिस्थिति में माफ नहीं किया जाना चाहिए

*3* भारत-नेपाल संबंधों को मिलेगी नई ऊंचाई, सीमा विवाद नहीं बनेंगे बाधा, पीएम मोदी ने प्रचंड को दिया भरोसा

*4* राहुल गांधी बोले- विपक्ष पूरी तरह से एकजुट, 2024 चुनाव के नतीजे लोगों को ‘आश्चर्यचकित’ करेंगे

*5* भारत में संस्थानों को कब्जा लिया गया है, आने वाले चुनाव संकेत देंगे, क्या होने वाला है : राहुल

*6* इसरो जुलाई में लॉन्च करेगा चंद्रयान-3, चांद पर लैंडिंग कामयाब हुई तो भारत ऐसा करने वाला चौथा देश होगा

*7* पहलवानों के आरोप पर बोले बृजभूषण सिंह: दिल्ली पुलिस जांच कर रही है, दोषी हुआ तो फांसी पर लटक जाऊंगा

*8* देश के लोग सरकार को अंग्रेजों की तरह भगा देंगे, महावीर फोगाट ने पहलवानों के मुद्दे पर पर केंद्र को चेताया

*9* वसुंधरा राजे की वापसी के संकेत, अजमेर में मोदी की रैली से बदले गए सियासी समीकरण, रैली में पीएम मोदी के पास इस बार पुर्व मुख्यमंत्री को बेठने की जगह मिली,

*10* गहलोत बोले-हमारी स्कीम्स चुनावी नहीं परमानेंट,रेवड़ियां कैसे हुईं?, कहा-कर्जा लेकर ही काम होते हैं, वर्ल्ड बैंक फिर काहे के लिए बना हुआ है?

*11* *भारत सरकार भी कर्ज के पैसे से चल रही’, गहलोत का मोदी पर पलटवार, कहा- चुनाव आते हैं तो इस तरह के भाषण होते हैं

*12* मुंबई में मुख्यमंत्री शिंदे से मिले NCP अध्यक्ष शरद पवार, महाविकास अघाड़ी सरकार गिरने के बाद पहली मुलाकात

*13* ‘खेतों में काम कर लूंगी’, पंकजा मुंडे की भाजपा को चेतावनी; पहलवानों के समर्थन में सांसद बहन प्रीतम

*14* कांग्रेस पटना में विपक्षी दलों की बैठक में लेगी हिस्सा, 12 जून को तय किया गया तारीख.

*15* सीएम सिद्धरमैया कैबिनेट की पहली बैठक आज, कांग्रेस की पांच गारंटी पर लगेगी मुहर!

*16* सरकार ने मई में GST से 1.57 लाख करोड़ जुटाए, ये पिछले साल के मुकाबले 12% ज्यादा, अप्रैल में 1.87 लाख करोड़ जुटाए थे

*17* टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च, कश्मीरी डिजाइनर ने तैयार की जर्सी, तीनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग डिजाइन

*18* IPL खत्म, अब इंटरनेशनल क्रिकेट की भरमार, WTC फाइनल के बाद वेस्टइंडीज का दौरा, फिर एशिया कप और वर्ल्ड कप भी

*19* राजस्थान में टूटा 100 साल का रिकॉर्ड, मई में हुई सबसे अधिक बारिश हुई, आज भी बरसेंगे बादल

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

spot_img

Latest Posts