स्पोर्ट्स

वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप : धर्मशाला स्टेडियम में खेले जाएंगे 5 मैच

आपकी ख़बर, धर्मशाला।

वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप का रोमांच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में भी देखने को मिलेगा। धर्मशाला समेत हिमाचल को वनडे वर्ल्ड कप की मिली मेजबानी की विश्व भर में ब्रांडिंग करनी होगी। इतना ही नहीं आईपीएल कमेटी के चेयरमैन अरुण सिंह धूमल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार को वनडे वर्ल्ड कप के दौरान टूरिज्म सर्कल डिवेलप करने का भी सुझाव दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि वनडे मैच अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा के समय में हो रहे हैं, ऐसे में पर्यटकों को धर्मशाला में वल्र्ड कप देखने के दौरान कुल्लू तक पहुंचाने की व्यवस्था करनी चाहिए। इतना ही नहीं चंबा के डलहौजी, मनाली व शिमला से पर्यटकों को जोड़ते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन को ओर अधिक बढ़ावा देने का मिलकर प्रयास करना होगा। आईपीएल कमेटी के चेयरमैन अरुण धूमल ने मंगलवार को एचपीसीए स्टेडियम में यह बात कही। पर्यटन की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण धर्मशाला हिमाचल की जनता को पांच मैचों की मेजबानी मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि विश्व की सभी बड़ी आठ टीमें धर्मशाला में मैच खेलेंगी। सभी देशों के खिलाडिय़ों के साथ-साथ उनके दर्शकों व क्रिकेट प्रेमियों की मेजबानी करना भी महत्त्वपूर्ण रहेगा। इसके लिए धर्मशाला संग हिमाचल को पूरे विश्व में ब्रांडिंग करनी होगी। अरुण धूमल ने कहा कि सरकार को टूरिज्म सर्कल के लिए काम करने की जरूरत है, जिससे अन्य जिलों को भी जोड़ा जा सकें। उन्होंने कहा कि एचपीसीए ने पहले ही तैयारी जारी रखी है, जिससे आईपीएल के दो मैचों में उसका लाभ देखने को मिला है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए अब इस मौके का बेहतरीन लाभ उठा सकें। प्रदेश की कला-संस्कृति को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे। दर्शकों को बेहतर अनुभव करवाने का प्रयास किया जाएगा। मैचों के बहाने हिमाचल की कला व संस्कृति को भी आगे बढ़ाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button