Saturday, July 27, 2024

आपकी ख़बर: Bulletin

बड़ी खबरों पर एक नजर

आपकी ख़बर, शिमला।

*संसद का मॉनसून सत्र आज से, मणिपुर और महंगाई के मुद्दों से गरमाएगा सदन*

*1* राजस्थान: सीकर में 27 जुलाई को PM Modi करेंगे जनसभा संबोधित, 9 करोड़ किसानों के खातों में जाएगी सम्मान निधि

*2* मणिपुर हिंसा, महंगाई, दिल्ली अध्यादेश समेत कई मुद्दों पर केंद्र सरकार और विपक्ष के बीच जारी तकरार के बीच संसद के मानसून सत्र का आगाज आज से होगा। विपक्ष इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है।

*3* संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि सरकार मानसून सत्र में मणिपुर समेत सभी मुद्दों पर चर्चा कराने के लिए तैयार है, बशर्ते कि वे नियमों के तहत और अध्यक्ष से स्वीकृत हों।

. *4* मणिपुर से आ रही महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा की तस्वीरें दिल दहला देने वाली’, प्रियंका गांधी का फूटा गुस्सा

*5* मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट किया, ”मणिपुर से आया दो महिलाओं पर यौन हिंसा का भयावह वीडियो निंदनीय और सर्वथा अमानवीय है. सीएम एन बीरेन सिंह जी से बात की है जिन्होंने मुझे बताया है कि जांच अभी चल रही है और आश्वासन दिया कि अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी

*6* नहीं संभल रहा मणिपुर: हजारों विस्थापित, सैकड़ों जख्मी, 120 की हत्या, सेना की तैनाती, फिर भी 78 दिनों से हिंसा जारी

*7* इंडिया बनाम एनडीए: दोनों गठबंधनों ने बढ़ाया कुनबा, लेकिन दलों के बीच सीटों का बंटवारा बड़ी चुनौती

*8* नीतीश का बीजेपी पर पलटवार- ना नाराज, ना संयोजक बनने की चाह, भाजपा ने विपक्षी एकता देख NDA मीटिंग बुलाई

*9* तीस्ता सीतलवाड़ को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, हाई कोर्ट का फैसला किया रद्द

*10* विधानसभा में पेपरलीक पर BJP का हंगामा, ​​​​​​​राठौड़ बोले- हमारी नहीं तो पायलट साहब की मानो, पैरों के छालों की कसम खाकर कहा था RPSC भंग हो

*11* जोधपुर: 4 लोगों की हत्या के बाद ओसियां कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा बोलीं- मैं क्या बताऊं, मैं खुद सेफ नहीं हूं!  दिव्या ने राजस्थान में सुरक्षा पर सवाल उठाए, कहा- मैं खुद ही सुरक्षित नहीं हूं, पुलिस सुरक्षा में हमला हो जाता है

*12* मुख्यमंत्री जी सुनिए आपकी पार्टी की महिला विधायक राज्य की कानून-व्यवस्था का सच बता रही हैं,जाने किस सोच और अधिकार से आप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री बने हुए हैं? इस्तीफा दीजिए! जरूरी है कि आप इस्तीफा दें: गजेंद्र सिंह शेखावत

*13* महंगाई की मार झेल रहे टमाटर को मिला केंद्र का साथ, फिर घटी कीमत; अब 70 रुपये प्रति किलो में बेचेगी सरकार

*14* अहमदाबाद में जगुआर ने भीड़ को रौंदा, 9 की मौत, 15 लोग घायल; ट्रक-थार की टक्कर के बाद भीड़ जमा हुई थी

*15* इंडिया-ए ने पाक-ए को 8 विकेट से हराया, इमर्जिंग एशिया कप में लगातार तीसरी जीत; साई सुदर्शन ने 2 छक्के मारकर शतक बनाया

*16* एशिया कप का शेड्यूल जारी; श्रीलंका में होंगे भारत के मैच, दो सितंबर को पाकिस्तान से मुकाबला

*17* महाराष्ट्र के 4 जिलों में बाढ़ जैसे हालात, 3 नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रहीं; 20 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

*18* सेंसेक्स 302 अंक उछलकर 67097 के उच्चतम स्तर पर हुआ बंद, निफ्टी पहली बार 19800 के पार

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

spot_img

Latest Posts