Saturday, July 27, 2024

आपकी ख़बर: Bulletin

बड़ी खबरों पर एक नजर

आपकी ख़बर, शिमला।

*1* मणिपुर पर संसद में हंगामा, आप सांसद संजय सिंह सस्पेंड, खड़गे का आरोप- विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश; शाह बोले- सरकार चर्चा को तैयार

*2* रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, टीएमसी के सुदीप बंधोपाध्य और डीएमके के टीआर बालू से विपक्ष के शीर्ष नेताओं से फोन पर बात की है. वहीं पीएम मोदी ने इस मुद्दे को लेकर कुछ वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक भी की है

*3* अमित शाह, संसदीय कार्य मंत्री और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मिलकर स्पष्ट कर दिया कि सरकार मणिपुर की घटना पर चर्चा के लिए तैयार है. इस मामले को लेकर विपक्ष पीएम के बयान पर अड़ा हुआ है, कि इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री पहले बयान दें, फिर हम चर्चा शुरू करेंगे, सरकार की तरफ से साफ कर दिया गया है कि मणिपुर पर गृहमंत्री अमित शाह ही बोलेंगे

*4* संसद में मणिपुर पर घमासान, सरकार ने सदन चलाने के लिए अब तैयार किया नया प्लान, विपक्ष ने भी बुलाई बैठक

*5* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 और 28 जुलाई को अपनी दो दिवसीय गुजरात यात्रा के दौरान हीरासर में राजकोट अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे का उद्घाटन करेंगे

*6* निर्मला सीतारमण संसद में बोलीं- बैंकों पर हमारी नजर, लोन रिकवरी के लिए बेरहमी नहीं चलेगी

*7* आयकर दिवस के मौके पर सीतारमण ने कहा कि ऐसे करीब एक लाख लोगों को टैक्स के नोटिस भेजे गए हैं, जिनके रिटर्न में गड़बड़ी रही है, और यह नोटिस बिना किसी मतलब के नहीं भेजे गए हैं, हालांकि टैक्स विभाग मार्च 24 तक सभी मामलों को सुलझा लेगा, टैक्स विभाग दिए गए नोटिसों को निपटाने में तेजी से काम कर रहा है

*8* वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि केंद्र सरकार ने इनकम टैक्स रेट्स में कोई बढ़ोतरी नहीं की है उसके बावजूद पिछले 3 से 4 वर्षों में टैक्स रेवेन्यू में इजाफा देखा गया है. वित्त मंत्री ने कहा कि टैक्स की चोरी पर लगाम लगाया जा सका है. उन्होंने कहा कि टैक्स कलेक्शन के सिस्टम में दक्षता लाने के चलते टैक्स कलेक्शन बढ़ा है. 

*9* महाराष्ट्र राज्य शिक्षक परिषद के कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने चुनाव के दौरान का किस्सा सुनाया,- कहा कि वोटर बहुत होशियार होता है, वो खाता सबका है, लेकिन वोट उसी को देता है, जिसें उन्हें देना होता है, एक बार लोगों के बीच एक- एक किलो मटन बांटा था, फिर भी हम चुनाव हार गए थे, क्योंकि आज का वोटर बहुत जागरूक है

*10* चुनाव के दौरान प्रचार के लिए बडे़ बडे़ होर्डिंग लगाए जाते हैं, कई लोग वोटर को पैसा खिलाते है, लेकिन मेरा मानना है, कि इलेक्शन केवल लोगों के बीच विश्वास पैदा करके जीते जाते हैं: नितिन गडकरी

*11* मेघालय : भीड़ ने मुख्यमंत्री कार्यालय पर बरसाए पत्थर, पांच पुलिसकर्मी घायल; डीजीपी बोले- हालात सामान्य

*12* रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब CM संगमा भूख हड़ताल पर बैठे आंदोलनकारी समूहों के साथ बैठक कर रहे थे. दरअसल, गारो हिल्स स्थित सिविल सोसाइटी ग्रुप तुरा में विंटर राजधानी की मांग कर रहा है. इसे लेकर लोग भूख हड़ताल पर भी हैं.

*13* इसमें गहलोत के सारे काले कारनामे, विधायक खरीद की डिटेल; लाल डायरी दिखाकर बोले राजेंद्र गुढ़ा

*14* कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाते हुए राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि कांग्रेस के सारे नेता बलात्कारी हैं. इन सबका नार्को टेस्ट कराओ. अजमेर सेक्स कांड में इन सबका हाथ है. अगर महिलाओं के साथ बदसलूकी की कोई डिग्री होती तो कांग्रेसियों को पीएचडी की डिग्री मिल जाती. उन्होंने कहा कि लगभग 50 लोगों ने मुझ पर हमला किया, मुझे मुक्का मारा, लात मारी

*15* केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि मैं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पूछना चाहता हूं कि ये ‘लाल डायरी’ क्या है? इसे लेकर सरकार में बेचैनी क्यों है. क्यों गहलोत सरकार डरी हुई है. राजेंद्र गुढ़ा पर एक समय गहलोत का आशीर्वाद था. लाल डायरी का रहस्य राजस्थान की जनता जानना चाहती है

*16* राजस्थान सरकार में मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि अगर लाल डायरी है तो वे लाएं. ये सब मनगढ़ंत बातें हैं. ये सब एक योजनाबद्ध तरीके से किया गया है जिससे राजस्थान सरकार और अशोक गहलोत को बदनाम किया जा सके. वे विरोधियों के हाथों द्वारा खेले जा रहे हैं

*17* वसुंधरा राजे बोलीं- बिजली नहीं बिलों के करंट दे रही सरकार, कहा- अब वक्त आ गया 2003 और 2013 को दोहराने का; कांग्रेस का जहाज डूब रहा

*18* UP :विपक्षी दलों के 18 नेताओं ने थामा BJP का दामन, केशव मौर्य बोले- जस-जस दिनवा बीतत जाई, कमल क फुलवा खिलत जाई

*19* तमाम अटकलों पर फडणवीस ने लगाया विराम, बोले- एकनाथ शिंदे ही मुख्यमंत्री रहने वाले हैं

*20* मध्य प्रदेश में दलित और आदिवासी समुदायों के खिलाफ अत्याचार की एक के बाद एक घटनाएं लगभग दो दशक लंबे शासन के कारण पहले से ही सत्ता विरोधी लहर का सामना कर ही भारतीय जनता पार्टी की मुश्किलें बढ़ाती दिख रही हैं।

*21* भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट में बारिश विलेन बनी। पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में हुए टेस्ट मैच के पांचवें दिन का खेल बारिश की वजह से पूरी तरह से धुल गया। एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। ऐसे में भारत को लगभग जीते हुए टेस्ट को ड्रॉ पर समाप्त करना पड़ा। टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम की

*22* बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान, ओडिशा-आंध्र के कई जिलों में भारी बारिश और भूस्खलन की चेतावनी

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

spot_img

Latest Posts