देश-विदेश

आपकी ख़बर: Bulletin

बड़ी खबरों पर एक नजर

आपकी ख़बर, शिमला।

*1* G20: पीएम मोदी आज देश के सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटर का करेंगे उद्घाटन, सिडनी के ओपेरा हाउस से डेढ़ गुना बड़ा

*2* जनता से डरे विपक्ष, मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए बनाए माहौल; लोकसभा में अमित शाह का हमला

*3* संसद में आज फिर घमासान के आसार, सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगा संयुक्त विपक्ष

*4* राज्यसभा में ‘दिल की बात’; धनखड़ ने खरगे को कहा- आप नंबर 1; कांग्रेस चीफ के जवाब से लगे ठहाके

*5* ‘आप अपनी पार्टी की राज्य सरकारों के खिलाफ एक्शन क्यों नहीं लेते…’, पूर्वोत्तर राज्य के मामले पर सुनवाई के दौरान SC ने केंद्र को फटकारा

*6* सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को फटकार लगाई. सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा शासित राज्यों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने में विफल रहने पर केंद्र सरकार को फटकार लगाई. पूर्वोत्तर राज्य नागालैंड में आरक्षण मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणियां कीं।

*7* भारतीय वायुसेना के लिए स्पेन से सितंबर में आएगा C-295 विमान, रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत को मिलेगा बल

*8* भारत की आबादी 1 जुलाई को 139 करोड़ हुई, केंद्रीय मंत्री ने लोकसभा में बताया- चीन पहले नंबर पर, वहां 1.42 अरब लोग

*9* विपक्षी गठबंधन INDIA को इंडियन मुजाहिदीन से जोड़ना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, अगर ये बयान विपक्ष के किसी नेता ने दिया होता तो उसे देशद्रोही घोषित कर दिया जाता: आचार्य कृष्णम- काग्रेंस नेता

*10* 26 जुलाई आज के दिन ही कारगिल की विजयगाथा… जब दुनिया ने देखा हिंदुस्तान का पराक्रम, देश के जांबाजों ने दुश्मनों को कर दिया बेदम

*11* ज्ञानवापी परिसर मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट का फैसला सुरक्षित, मस्जिद पक्ष ने दायर की याचिका

*12* मैतेई संगठनों की अपील : केंद्र कुकी उग्रवादियों से न करेे बात,  आदिवासी निकाय ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की मांग की

*13* अंजू से फातिमा बनी, नसरुल्लाह से निकाहनामे के सबूत; कपल का फिर भी शादी से इनकार

*14* लाल डायरी पर क्यों ‘लाल’ हो रहा राजस्थान,पुर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने किया दावा- गहलोत सरकार हो जाएगी बेनकाब

*15* चीन ने अपने विदेश मंत्री को पद से हटाया, किन गैंग एक महीने से लापता चल रहे हैं.

*16* दिल्ली-एनसीआर में जोरदार बारिश, लोगों को राहत मिलने की उम्मीद, तीन दिन तक मौसम रहेगा मेहरबान, महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले की कृष्णा और पंचगंगा नदियाँ उफान पर, जम कर हो रहा है बरसात

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button