- हिमाचल में 10 व 11 जुलाई को बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान, घनाहट्टी के पास सड़क मार्ग अवरूद्ध
आपकी खबर, शिमला।
हिमाचल में मुसलाधार बारिश से भारी जान माल की क्षति हुई है। बारिश का यह क्रम आगामी दो दिनों तक जारी रहेगा। सरकार की ओर से भारी बारिश को देखते हुए आगामी दो दिनों यानी 10 और 11 जुलाई को हिमाचल प्रदेश के सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय बंद रहेंगे। निदेशक उच्च शिक्षा की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
उधर भारी बारिश से शिमला मंडी एनएच घनाहट्टी (कुफ़रीधार) के पास अवरूद्ध हो गया है। साथ ही घण्डल के पास वेली बृज भी वाहनों के लिए एकतरफा किया गया है। दूसरा वैकल्पिक मार्ग नालहट्टी और बंगोरा होते हुए वाहनों को भेजा जा रहा है। प्रदेश भर से नुकसान की भयाभव तस्वीरें सामने आ रही है। ऐसे में सरकार और जिला प्रशासन की तरफ से समय समय पर दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं।