बड़ी खबरों पर एक नजर
आपकी ख़बर, शिमला।
*1* भाजपा ने पंजाब, आंध्र, तेलंगाना और झारखंड के अध्यक्ष बदले, चुनावी राज्य तेलंगाना जी किशन रेड्डी और कांग्रेस से आए सुनील जाखड़ पंजाब संभालेंगे
*2* छत्तीसगढ़, राजस्थान, यूपी और तेलंगाना का दौरा करेंगे पीएम मोदी, कई प्रोजेक्ट्स का करेंगे उद्घाटन
*3* निर्मला सीतारमण, किरेन रिजिजू और अर्जुन राम मेघवाल ने जेपी नड्डा से की मुलाकात, कैबिनेट में फेरबदल की हैं अटकलें
*4* अजित पवार ने आज NCP की मीटिंग बुलाई, कहा- सभी सांसद, विधायक और नेता पहुंचें; शरद पवार की बैठक भी आज
*5* शरद पवार और अजित पवार के पास कितने-कितने विधायक हैं? दोनों गुटों के दावों के बीच आज बैठक में सबकुछ हो जाएगा साफ
*6* महाराष्ट्र की सियासत की दिलचस्प तस्वीर, अजित पवार ने दफ्तर में लगाया फोटो तो शरद पवार बोले- ‘जिन्होंने धोखा दिया, वे उनकी फोटो का इस्तेमाल नहीं करना चाहि। मैं जिस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं और जयंत पाटिल प्रदेश अध्यक्ष हैं, केवल वह (पार्टी) ही मेरी तस्वीर का इस्तेमाल कर सकती है
*7* मध्यप्रदेश : फिर शर्मशार हुई मानवता, आदिवासी युवक पर पेशाब करते हुए कार्यकर्ता का वीडियो वायरल; घटना पर CM शिवराज हुए आग बबूला
*8* सीधी में युवक के ऊपर पर पेशाब करने वाले पर CM शिवराज का कड़ा ऐक्शन, आरोपी पर लगेगा NSA
*9* वीडियो में इस जघन्य अपराध को अंजाम देना वाला व्यक्ति भाजपा कार्यकर्ता बताया जा रहा है। उसने बैठे हुए किसी गरीब-असहाय युवक के ऊपर पेशाब कर दिया। युवक को किसी विधायक का प्रतिनिधि बताया जा रहा है
*10* गहलोत ने दिए पायलट की मांगों को मानने के संकेत, पेपरलीक करने पर उम्रकैद की सजा होगी; बिल लाने की घोषणा
*11* अब दिल्ली में राजस्थान कांग्रेस की 6 जुलाई को अहम बैठक, प्रदेश में फेरबदल और सचिन पायलट पर हो सकता है बड़ा फैसला
*12* बालासोर हादसे की वजह सिग्नलिंग सिस्टम में खराबी, सेफ्टी कमिश्नर की रिपोर्ट में खुलासा; विपक्ष ने कहा- सरकार की लापरवाही से ट्रेनें मुर्दाघर बनीं
*13* अजित अगरकर टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर बने, स्टिंग ऑपरेशन के कारण हटाए गए चेतन शर्मा की जगह लेंगे, 5 महीने से खाली था पद
*14* सैफ चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय फुटबॉल टीम ने कुवैत को हरा दिया। इस जीत के साथ ही उसने नौवीं बार इस खिताब को अपने नाम कर लिया। भारत ने पेनल्टी शूटआउट में कुवैत को 5-4 से हराया