Search
Close this search box.

14 ट्रैक्टरों और चार टिपरों से हरोली पुलिस ने वसूला 1लाख 20 हजार रुपए जुर्माना

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

  • 14 ट्रैक्टरों और चार टिपरों से हरोली पुलिस ने वसूला 1लाख 20 हजार रुपए जुर्माना

 

आपकी खबर, हरोली।

 

सोमवार रात के समय हरोली पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग सवां नदी में अवैध खनन करने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर हरोली पुलिस ने सवां नदी में छापेमारी की तो 14 ट्रैक्टर सवां नदी में पाये गये।

 

पुलिस के पहुंचने से पहले कईयों ने अपने ट्रैक्टरों में लदी खनन सामग्री खाली कर दी थी। सभी ट्रैक्टर बिना नंबर प्लेटों के पाए गए। पुलिस सभी ट्रैक्टरों को छानबीन हेतु पुलिस चौकी टाहलीवाल लाई व छानबीन करने के बाद पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में ट्रैक्टरों के चालान करके ₹40,000/- जुर्माना वसूल किया है। इसके अलावा खनन सामग्री ले जाते 4 टिप्परों के भी चालान करके ₹80000 जुर्माना वसूल किया है। मामले की पुष्टि हरोली थाना प्रभारी सुनील संख्यान्न ने की है।

aapkikhabar
Author: aapkikhabar

Leave a Comment

और पढ़ें