- भारी बारिश से प्रदेश की सड़कें क्षतिग्रस्त, शिमला में 14 को बंद रहेंगे सभी स्कूल
आपकी खबर, शिमला।
हिमाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से भारी बारिश की डराने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। सड़कों को भारी नुकसान पहुंचा है। कहीं पर पेड़ों के गिरने की तो कहीं घरों को क्षति हुई है। ओरेंज अलर्ट के चलते शिमला के सभी स्कूलों में सोमवार को छुट्टी घोषित की गई है।
शिमला जिला में बारिश से भारी नुकसान हुआ है। दुधली के पास पेड़ गिरने से गाड़ियां दब गई। उधर शिमला के खलीनी में फॉरेस्ट ऑफिस के पास करीब 10 पेड़ गिर गए। इससे ऑफिस के बाहर खड़ी सरकारी और निजी गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है।
राजधानी के ही हिमलैंड के पास भू स्खलन हुआ है। इससे तीन मंजिला भवन को भी खतरा हो गया है। सरकार की ओर से समय समय पर एडवाईजरी जारी की जा रही है।
जिला प्रशासन शहर में हुए नुकसान को लेकर चिंतित है। सोमवार को इसको लेकर बैठक बुलाई गई है। सरकार की पहली प्राथमिकता सड़कों को बहाल करना है।