Friday, July 26, 2024

राशन डिपुओं में अब मलका-मसूर की जगह मिलेंगे काले चने

आपकी ख़बर, शिमला।

प्रदेश के सरकारी राशन डिपुओं में अब अब मलका-मसर की जगह काले चने उपलब्ध होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि इसको लेकर उपभोक्ताओं की काफी डिमांड थी। यही कारण है कि सरकार ने जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप सरकार ने यह निर्णय लिया है। बता दें कि काले चने बाजार में लगभग 80 रुपए किलो के हिसाब से बिक रहे हैं। अब यही काले चने डिपुओं में 40 से 45 रुपए प्रति किलो के हिसाब से मिलेंगे। सूत्रों की मानें तो राशनकार्ड धारकों को अब दाल चना और काले चने खरीदने ही होंगे, जबकि मूंग या उड़द दाल में से कोई एक दाल अपनी पंसद के खरीद सकेंगे। ऐसे में प्रदेश के करीब साढ़े 19 लाख राशनकार्ड उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा। सूत्रों की मानें तो दालों के तीन माह के टेंडर इसी माह होने हैं। उम्मीद यही जताई जा रही है कि 15 अगस्त के बाद डिपुओं को दालों की सप्लाई मिल पाएगी। स्टेट सिविल सप्लाई कारपोरेशन हमीरपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव वर्मा ने बताया कि डिपुओं में राशनकार्ड धारकों को इस माह से मल्का मसर दाल की जगह काले चने मुहैया करवाए जाएंगे। क्योंकि मल्का मसर दाल खरीदने में लोग कम रूचि दिखाते थे। काले चनों के साथ दाल चना राशनकार्ड उपभोक्ताओं को दी जाएगी। डिपुओं में तीसरी दाल कौन सी दी जाएगी, यह तय नहीं हो पाया है। सस्ते राशन के डिपुओं में जुलाई माह में दाल चना बीपीएल राशनकार्ड धारकों को 26 रुपए, एपीएल को 36 रुपए व एपीएलटी को 59 रुपए, मल्का दाल में बीपीएल की 53 रुपए, एपीएल को 63 रुपए व एपीएलटी को 87 रुपए, मूंग दाल में बीपीएल को 72 रुपए, एपीएल को 82 रुपए व एपीएलटी को 98 रुपए और माह दाल में बीपीएल को 58 रुपए, एपीएल को 68 रुपए व एपीएलटी राशनकार्ड धारकों को 93 रुपए प्रति किलो के दिए थे।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

spot_img

Latest Posts