Sunday, May 19, 2024

आपकी ख़बर: Bulletin

बड़ी खबरों पर एक नजर

आपकी ख़बर, शिमला।

*1* आदित्य L-1 की लॉन्चिंग 2 सितंबर को सुबह 11.50 बजे, यह इसरो का पहला सोलर मिशन, चार महीने में धरती से 15 लाख किमी दूर पहुंचेगा

*2* रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी से फोन पर की बात, कहा- विदेश मंत्री लेंगे G20 सम्मेलन में हिस्सा

*3* केंद्र के अलावा कोई और संस्था जनगणना जैसी कार्रवाई करने की हकदार नहीं, सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा

*4* लोकसभा चुनाव पर मोदी सरकार की नजर, जून 2024 तक 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज देने पर फैसला संभव,कोरोना महामारी के समय इस योजना को मोदी सरकार ने लॉन्च किय था. फिर बाद में महामारी के खत्म होने के बाद भी इसे एक्सटेंड किया गया

*5* लोकसभा उम्मीदवारों पर भाजपा शुरू करेगी मंथन, 160 कमजोर सीटों पर शाह के नेतृत्व में एक सितंबर को बैठक

*6* केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फिर से दोहराया कि महंगाई पर लगाम लगाना सरकार की प्राथमिकता है। यदि आर्थिक गतिविधियों को गतिशील बनाना है तो महंगाई को थामना जरूरी है

*7* मणिपुर में हिंसा के 119 दिन, आज विधानसभा का सत्र, कुकी समुदाय के दो मंत्रियों और 8 विधायकों ने बॉयकॉट किया; राज्य में अब तक 160 मौतें

*8* INDIA: एक सीट-एक उम्मीदवार के लिए लोकसभा की 450 सीटों का चयन, मुंबई बैठक में अध्यक्ष-संयोजक पर मंथन

*9* राहुल गांधी अगले महीने यूरोप दौरे पर जाएंगे, पेरिस की यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स को संबोधित करेंगे

*10* हरियाणा में हर महीने हार्ट अटैक से हो रही एक हजार मौत, अनिल विज ने पेश किए चौंकाने वाले आंकड़ें

*11* रक्षाबंधन पर CM योगी का एलान- यूपी की सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी महिलाएं, दो दिन पहले ही राजस्थान सीएम गहलोत भी ऐसी घोषणा कर चुके हैं

*12* इस मानसून में आठ साल में सबसे कम बारिश की आशंका, अल-नीनो के असर से सितंबर में कम वर्षा की संभावना

*13* अमेरिका के बाद अब ब्रिटेन में विमान सेवाएं ठप, नेटवर्क में गड़बड़ी से हो रही परेशानी

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

spot_img

Latest Posts