गैर जमानती वारंट में करसोग पुलिस को थी व्यक्ति की तलाश
पंचायत प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने की कार्यवाई
आपकी खबर, करसोग
हाथ में तलवार लेकर घूम रहा व्यक्ति करसोग पुलिस के हत्थे चढ़ा है। मामला उपमंडल करसोग के विकास खण्ड चुराग की पंचायत मैहरन का बताया जा रहा है। पंचायत के वार्ड लोहारली में एक व्यक्ति सोमवार दोपहर बाद तलवार लेकर घूम रहा था। हाथ में तलवार लेकर घूम रहे व्यक्ति की जानकारी पंचायत के लोगों ने पंचायत प्रधान को दी तथा उससे तलवार छीनने के लिए गुहार लगाई। पंचायत प्रधान ने इसकी जानकारी करसोग पुलिस को दी तथा तुरंत मौके पर आने का आग्रह किया। व्यक्ति के खिलाफ जानकारी मिलते ही पुलिस ने उसकी कुंडली खंगालनी शुरू कर दी। थाने में ही पुलिस टीम को व्यक्ति के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होने की जानकारी मिली। व्यक्ति के खिलाफ हत्या का प्रयास करने का मामला चल रहा है तथा कोर्ट ने व्यक्ति को 10 अगस्त तक हिरासत में लेकर पेश करने के आदेश जारी किए हैं। गैर जमानती वारंट में करसोग पुलिस को पहले से ही व्यक्ति की तलाश थी जिसे मैहरन पंचायत से हिरासत में लिया गया है। व्यक्ति की पहचान चरण सिंह पुत्र नीम सिंह गांव मैहरन की तौर पर हुई है। डी.एस.पी. करसोग गीतांजलि ठाकुर ने बताया कि तलवार लेकर घूम रहे व्यक्ति की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर भेजी गई तथा व्यक्ति को कड़ी मशकत के बाद काबू किया गया। व्यक्ति को हिरासत में लेकर आगामी कार्यवाई शुरू कर दी गई है। डी.एस.पी. ने बताया कि किसी युवक ने सोशल मीडिया पर व्यक्ति द्वारा तलवार से पुलिस पर वार करने की अफवाह उड़ाई है जो सरासर निराधार है।