- हिमाचल में सस्ते राशन की दुकानों में हांफी पॉस मशीनें, ई-केवाईसी में भी दिक्कत
आपकी खबर, शिमला।
हिमाचल में सस्ते राशन की दुकानों में लगी पॉस मशीनें हांफ गई हैं। ऐसे में हजारों उपभोक्ता जुलाई माह में बिना राशन लिए बैरंग लौटे हैं। लोगों ने सरकार की इस लचर प्रणाली पर सवाल खड़े किए है। यही नहीं, इस सिस्टम के काम न करने से ग्राहकों को ई-केवाईसी में भी दिक्कत आ रही है।
प्रदेश में एपीएल में शामिल परिवारों की संख्या 11 लाख 27 हजार से ज्यादा है। इसी तरह बीपीएल में 2 लाख 76 हजार, अंत्योदय अन्न योजना में एक लाख 69 हजार व प्रायोरिटी हाउसहोल्ड में 2 लाख 96 हजार से ज्यादा परिवार हैं। कुल राशन कार्डधारकों की संख्या 19 लाख 48 हजार से ज्यादा है।
ऐसे में पीडीएस सिस्टम की इस खामी पर हर परिवार की नजर है।
लोगों का कहना है कि विभाग को शीघ्र इस सिस्टम को दुरुस्त करना चाहिए। इस बारे में पीडीएस डिपो संचालक वेलफेयर समिति के वाइस प्रेजिडेंट हर्ष ओबराय ने कहा कि सिस्टम में खराबी से कई लोग बिना राशन के लौट रहे हैं। कई डिपुओं में पॉस मशीनें ठप पड़ी हैं। विभाग को चाहिए कि जो लोग इस बार राशन से वंचित रह गए हैं, उन्हें अगले दो माह का राशन एक साथ दिया जाए। सभी कार्डधारक इस प्रक्रिया को पूरा करवा लें। कई बार सर्वर डाउन होने से दिक्कत आती है।