क्राइम

चलती विद्युत तार को चोरी करने वाले गिरोह का हरोली पुलिस ने किया पर्दाफाश

आपकी खबर, हरोली।

जिला पुलिस कप्तान अर्जित सेन के नेतृत्व मे हरोली पुलिस थाना की टीम ने करीब एक महीने की क़डी मेहनत के बाद धर्मपुर व रामपुर हरोली के पास हुई चलती विद्युत की तार, पावर मोटर व बैटरी चोरी का चार घटनाओं को अंजाम देने वाले दो चोरो को गिरफ्तार करके हवालात के दर्शन करवा दिये है । पिछले एक महीने से इन चोरों ने हरोली पुलिस के नाक मे दम कर रखा था । चोरों ने सबसे पहले दिनांक 25/26 जुलाई की रात को धर्मपुर इलाके मे चलती विद्युत तार एलएटी करीब 1 कि.मी.को काटा व नजदीक ही बने एक कमरा के अंदर से पावर मोटर व एक वैटरी लेकर रफूचक्कर हो गये । चोरों ने ऐसी जगह को निशाना बनाया जहां पर अक्सर रात को किसी का आना जाना न होता था व घटना के दिन बारिश भी हो रही थी । अभी हरोली पुलिस जांच मे जुटी ही थी के ठीक 7 दिन बाद चोरों ने फिर उसी जगह बची हुई अन्य तार को भी काटकर हरोली पुलिस के नाक के नीचे सेंध लगा दी । हरोली पुलिस ने दोनों मामले दर्ज करके जांच जारी रखी । पुलिस ने इलाका के कई सीसीटीवी जांचे । परतु इससे पहले के पुलिस को कुछ भनक लगती चोरो ने 10 दिन बाद रामपुर मे स्वां नदी के किनारे चलती विद्युत तारों को काट डाला व लेकर रफ्फूचक्कर हो गये । पुलिस हैरान परेशान थी व आम जनता तारे काटने और बिजली जाने से बेहद परेशान । पुलिस को सीसीटीवी मे एक गाडी तीन घटनाओ मे रात के समय मूवमेट करती नजर आई परतु उस पर कोई नम्बर न लगा था परतु गाडी की पहचान इनोवा सफेद रंग के रूप मे हुई । पुलिस ने जिला उना , साथ लगते पंजाब के नंगल व अन्य जिलो मे संदिग्ध इनोवा की तलाश जारी रखी । शातिर रूके नही व 7 दिनो के बाद दोबारा रामपुर पुल के नजदीक चलती तारों को काटकर ले गये । पुलिस ने चोरों को पकडने के लिये जाल बुना व उनके रूट, टाईमिंग व कार्यशेली का गहनता से अध्ययन किया व जाल बिछाकर चोरों को भदौडी के पास से गिरफ्तार कर लिया जो अगली घटना को अंजाम देने के लिये रैकी करने आ रहे थे । हैरानी की बात यह रही की घटना को मात्र 2 चोर अंजाम देते है जबकि घटना को देखकर लगता था कि घटना मे 4/5 लोगो का गिरोह हो सकता है । परंतु जब चोरों का रिकार्ड पुलिस ने खंगाला तो पाया कि एक चोर के खिलाफ चोरी के 20 मुकद्दमे पूरे हिमाचल मे दर्ज है जिनमे आधे से ज्यादा केस विद्युत तार चोरी के हैं । दूसरा चोर खभों पर चढने का स्पेलिस्ट है जो अकेला ही तार के खंभो पर चढकर चलती विधुत तार काटता है जिसके खिलाफ भी 4-5 मामले अभी तक हिमाचल के विभिन्न थानो मे दर्ज होना पाये जा रहे है । मुख्य सरगना का नाम सेठी लाल पुत्र जट्ट राम निवासी गांव नगराओ डा0 रोहल, त0 झन्डूता जिला विलासपुर उम्र 35 वर्ष पाया गया है जो चोरी की घटनाओ को अंजाम देने के लिये मशहूर है । दूसरे आरोपी का नाम राज कुमार पुत्र गुरव्कश निवासी गांव मलेटा डा0-खरकडी, त0-नैनादेवी जिला विलासपुर पाया गया है । आज दोनो चोरी के आरोपियों को पुलिस रिमांड लेने व दूसरे केसों मे ट्रांसफर करवाने हेतु पेश अदालत किया रहा है । हरोली थाना के प्रभारी सुनील कुमार साख्यांन ने आरोपियों की गिरफ्तारी करने की पुष्टि की है व अपनी टीम के सदस्यो मु0आ0 मनोज कुमार, मु0आ0 नरेन्द् तथा ड्राइवर चालक सर्वजीत की पीठ थपथपाई है जिन्होने इन चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करने के लिये लगातार मेहनत की व थाना प्रभारी के निर्देश पर कार्य करते रहे । पुलिस पूछताछ मे अभी हिमाचल मे अन्य जगह हुई चोरियो का खुलासा हो सकता है । पूछताछ मे यह भी पता चला है कि आरोपी सेठी लाल करीब 2 महीने पहले ही एक चोरी के केस से जमानत पर रिहा हुआ है । सेठी के खिलाफ इन चार घटनाओं से पूर्व के ही 30 केस चोरी व सेंधमारी के दर्ज हैं जो आदतन अपराधी है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button