- प्लास्टिक के पाइप से फंदा लगाकर की आत्महत्या, सदमे में परिवार
आपकी खबर, कांगड़ा। 11 सितंबर, 2023
पुलिस थाना ज्वालामुखी के तहत 34 वर्षीय युवक ने घर में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर डाली। हादसे के बाद परिवार सदमे में है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी विकास धीमान ने की है। मृतक युवक की पहचान अंकित रजनीश पुत्र हेमराज निवासी गांव सकडयालु के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार युवक ने अपने ही घर की स्लेटपोश दूसरी मंजिल के कमरे के साथ पानी के प्लास्टिक के पाइप से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की और परिजनों के बयान दर्ज किए। परिजनों ने कोई शक जाहिर नहीं किया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी देहरा ले जाया गया है। हालांकि घटनास्थल पर किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिर भी पुलिस हर पहलू से छानबीन कर रही है।