बड़ी खबरों पर एक नजर
आपकी ख़बर, शिमला।
*1* ‘एक देश-एक चुनाव’ पर मोदी सरकार की बड़ी तैयारी, संसद के विशेष सत्र में ला सकती है बिल
*2* 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र, क्या पीएम मोदी देने वाले हैं कोई बड़ी खुशखबरी?
*3* संसद के विशेष सत्र में ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल लाने की अटकलों पर मल्लिकार्जुन खरगे बोले- आने दीजिए, लड़ाई जारी रहेगी
*4* जल्द चुनाव के आसार कम, पर विपक्ष का खेल बिगाड़ सकता है विशेष सत्र;
*5* मुंबई में ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक का दूसरा दिन, आज संयोजक और लोगो पर होगा फैसला
*6* संसद का पांच दिनों का विशेष सत्र बुलाए जाने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि यह घबराहट में किया गया है.
*7* राहुल का आरोप- 1 अरब डॉलर बाहर जा रहा, यह किसका पैसा है, जिस पर आरोप वह पीएम का करीबी
*8* संसद का पांच दिनों का विशेष सत्र बुलाए जाने पर राहुल गांधी बोले,अडानी मामले का जिक्र करते हुए कहा कि ये घबराहट में किया गया है. इस तरह के पैनिक में मेरी सदस्यता रद्द कर दी गई थी. ये मामले पीएम मोदी के बहुत ही नजदीक हैं . जब भी अडानी के मामले पर बात करते हैं, पीएम मोदी घबरा जाते हैं और नर्वस होने लगते हैं
*9* I.N.D.I.A के नेता बोले- देश-संविधान बचाने साथ आए, गरीबी-बेरोजगारी पर मोदी फेल, हमने अगर उम्मीदें पूरी नहीं कीं तो जनता माफ नहीं करेगी
*10* अडानी ग्रुप के खिलाफ लगे आरोपों की जेपीसी से जांच कराई जाए, मामला देश की प्रतिष्ठा का है: राहुल गाँधी
*11* ADITYA-L1 लॉन्चिंग की उल्टी गिनती आज से शुरू, सुर्य मिशन को लेकर ISRO चीफ ने बताया पूरा प्लान
*12* भाजपा का मतदाताओं से जुड़ने का अभियान, अमित शाह आज देशभर में कॉल सेंटर का करेंगे उद्घाटन
. *13* मोदी सरकार LPG सिलेंडर के बाद देने जा रही एक और तोहफा, जल्द मिल सकती है पेट्रोल-डीजल पर बड़ी राहत.
*14* गहलोत के ज्यूडिशियरी पर दिए बयान से वकीलों में गुस्सा,मुख्यमंत्री के खिलाफ हाईकोर्ट में दायर की याचिका, सीजे को लिखा लेटर; पुतला भी जलाया
*15* राजस्थान के लोग 44% विधायकों को उम्मीदवार नहीं चाहते, दैनिक भास्कर ऐप के सर्वे का रिजल्ट; कांग्रेस के 40% और भाजपा के 50% विधायक नापसंद
*16* हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज बोले: जब से नरेंद्र मोदी पीएम बने तब से नहीं बढ़े गैस सिलिंडर के दाम,पागलों को सभी पागल ही दिखते हैं,मंत्री ने गैस सिलिंडर के बारे में कहा कि सरकार ने 200 रुपये दाम कम कर दिए हैं
*17* इंडिया अलायंस की बैठक पर देवेंद्र फडणवीस का वार, बोले-‘इनके पास नहीं PM मोदी का तोड़’
*18* GDP : भारत ने 7.8 फीसदी की तगड़ी विकास दर हासिल की, अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर बड़ी खुशखबरी.
*19* 122 साल का रिकॉर्ड टूटा! अगस्त रहा सबसे गर्म महीना, सितंबर में गुड न्यूज दे सकता है मौसम
*20* एशिया कप…श्रीलंका ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया, इस साल लगातार 11वां वनडे जीता; समरविक्रमा-असालंका के अर्धशतक, पथिराना ने झटके 4 विकेट