आपकी खबर, पांगणा।
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांगणा में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा संवाद आयोजित किया गया। जिसमें स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों, अभिभावकों और अध्यापकों ने भाग लिया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने अविष्कार अभियान के तहत विभिन्न विषयों के मॉडल और चार्ट बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। शिक्षक दिवस पर बच्चों ने अध्यापकों को शुभकामनाएं देकर अध्यापकों के सम्मान में कई कार्यक्रम आयोजित किए । शिक्षा संवाद से पहले सभी ने बच्चों द्वारा लगाई गई मॉडलों की प्रदर्शनी का अवलोकन कर विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की खूब प्रशंसा की। विद्यालय के एसएमसी प्रभारी रमेश चौहान द्वारा अभिभावकों का स्वागत करते हुए उन्हें परीक्षाओं, विद्यांजलि योजना और शिक्षा के कई मुद्दों पर अवगत करवाया गया । कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष नारायण सिंह भी शामिल रहे। विद्यार्थियों ने अध्यापक दिवस पर कई कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए और अध्यापकों को इस दिवस पर शुभकामनाएं भी दी। प्रधानाचार्य संजय कुमार द्वारा अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा गया कि अध्यापकों और अभिभावकों के बीच अच्छे समन्वय से स्कूल और शिक्षा में कई प्रगतिशील परिवर्तन किए जा सकते हैं। उन्होंने अखंड ज्योति मेरे स्कूल से निकले मोती, विद्यांजलि योजना, स्कूल में चल रहे अन्य कार्यों के बारे में भी अभिभावकों को जानकारी दी और इन योजनाओं के अंतर्गत विद्यालय को दान देने वाले सभी गणमान्यों का भी आभार प्रकट किया। उन्होंने बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए सभी एसएमसी सदस्यों और अभिभावकों का आभार प्रकट किया।