- कहीं स्कूली बच्चों ने स्वच्छता की जगाई अलख तो कहीं महिलाओं ने संभाला मोर्चा
- भाजपा ने शिमला ग्रामीण मंडल में चलाया स्वच्छता पखवाड़ा
आपकी खबर, शिमला। 1 अक्तूबर
भाजपा शिमला ग्रामीण मंडल में रविवार को स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया गया। इस दौरान मंडल के अलग अलग स्थानों में साफ सफ़ाई की और स्वच्छता का संदेश दिया। कहीं पर स्कूली बच्चों ने स्वच्छता की अलख जगाई तो कहीं महिलाओं ने खुद हाथों में दराट और झाड़ू लेकर सफ़ाई का मोर्चा संभाला। महिलाओं ने आसपास की सफाई तो की साथ ही गांवों के लोगों को भी सफाई के प्रति जागरूक किया।
मंडल अध्यक्ष यशपाल ठाकुर ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के तहत इस तरह के कार्यक्रम पूरे हिमाचल प्रदेश में आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम केंद्र शामलाघाट, बूथ 92 के फ़तेची, ग्राम केंद्र आनंदपुर, सुन्नी बाजार में स्कूली बच्चों सहित, बूथ नंबर 13 घरयाना, बूथ नंबर 4 मंढोडघाट आदि क्षेत्रों में यह अभियान चलाया गया।
कार्यकारिणी के सदस्यों ने अलग अलग ग्राम केंद्रों में इस अभियान के प्रति लोगों को जागरूक किया।
उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत सभी बूथ स्तर और ग्राम केंद्रों पर भी सभी स्थानों में स्वच्छता अभियान का विशेष कार्यक्रम हुए। उन्होंने अपील की कि 2 अक्तूबर को लोकल उत्पाद खरीदें। हो सके तो खादी का सामान जरूर घर लाएं।