- मौसम : हिमाचल में बारिश और ऊंची चोटियों पर हिमपात से ठिठुरन बढ़ी
आपकी खबर, ब्यूरो 16 अक्तूबर
प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ऊंची चोटियों में हिमपात से ठंड बढ़ गई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने पूरे हिमाचल में येलो अलर्ट जारी किया है। पर्यटक स्थल नारकंडा में बर्फबारी हुई है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों किन्नौर, लाहौल स्पीति, हाटू पीक, चंबा जिले के लक्कड़मंडी, सिरमौर के चूड़धार सहित अन्य क्षेत्रों में भी हिमपात होने से मैदानी हिस्सों में ठिठुरन बढ़ गई है।
राजधानी शिमला में दिन भर झमाझम बारिश हुई। सुबह 9.10 बजे एकाएक अंधेरा छा गया। इस दौरान वाहन चालकों को कुछ देर तक परेशानी झेलनी पड़ी। वाहनों में कुछ समय तक हेड लाइट का प्रयोग करना पड़ा। निचले क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई है। भरमौर-पठानकोट हाईवे समेत पांच मार्गों पर भूस्खलन से यातायात बाधित है। लोग घरों से गर्म कपड़े पहनकर निकल रहे हैं।
किसानों ने इस बारिश से राहत महसूस की है। अदरक के लिए वरदान बताई जा रही है। रबी की फसल की बुवाई शुरू होने वाली है।