Search
Close this search box.

कढ़ारघाट/सुन्नी में दर्दनाक सड़क हादसा; 6 की मौत, 6 घायल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आपकी खबर, सुन्नी। 4 दिसंबर

जिला शिमला के अंतर्गत आज सुन्नी के समीप कढ़ारघाट जलोग में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में 6 लोगों की मृत्यु तथा 6 लोगों के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कढ़ारघाट जलोग सुन्नी में एक पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़क गई। बताया जा रहा है कि इसमें 12 लोग सवार थे। हादसा सामने आने पर 12 लोगों में से 4 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि दो अन्य लोगों की मौत अस्पताल ले जाते समय हुई। वहीं अन्य 6 लोगों को चोटें आई हैं जोकि सुन्नी अस्पताल में उपचाराधीन हैं।

मृतकों की सूची
1. गुलाम असन गोरसी पुत्र जल्लालुदीन गोरसी गांव कुण्डवाल्टींगुनाई डा0 बारीपुरा कुण्ड तह० देवसर जिला गुलग्राम कश्मीर व उम्र 43 वर्ष
2. शबीर अहमद पुत्र बशीर अहमद गांव कुण्डवाल्टींगुनाड़ डा0 बारीपुरा कुण्ड तह) देवसर जिला गुलग्राम जम्मू कश्मीर 19 वर्ष
3. फरीद दीदड़ पुत्र गुल्ला दीदड़ गांव कुण्डवाल्टींगुनाड़ डा0 बारीपुरा कुण्ड तह० देवसर जिला गुलग्राम जम्मू कश्मीर व उम्र 24
4. तालीब पुत्र शफी गांव कुण्डवाल्टीगुनाड़ डा0 बारीपुरा कुण्ड तह० देवसर जिला गुलग्राम जम्मू कश्मीर व उम्र 23 वर्ष
5. गुलजार पुत्र बशीर दिदड़ गाव ब्लटेंगुनाड़ डा0 कायलू तह० व जिला कुलगाम जम्मू कश्मीर व उम्र 30 वर्ष
6. मुस्ताक पुत्र गुलाम गांव ब्लटैगुनाड़ डा0 कायलू तहरी व जिला कुलगाम जम्नु कश्मीर व उम्र 30 वर्ष

घायलों की सूची
1. रणजीत कंवर पुत्र प्रताप सिंह गांव शेठवी डा0 बसन्तपुर तहरी सुची जिला शिमला व उम्र 21 साल (चालक)
2. असलम चैंची पुत्र स्माईल गांव व डा०, तह० बेरीनाग जिला अनन्तनाग जम्मू कश्मीर व उम्र 18 वर्ष
3. तालीब हुसैन पुत्र अब्दुल गनी दिदड़ गांव ब्लटेंगुनाड डा० तह) व जिला कुलगाम जम्मू कश्मीर व उम्र 21 वर्ष
4. आकाश कुमार पुत्र ज्वाला सिंह गांव काल गन्दरसु डा० व तहरी विकासनगर जिला देहरादून उतराखण्ड व उम्र 16 वर्ष
5. अजय ठाकुर पुत्र तिलक राज गांब देवी डा0 कांगू तहरी सुन्दरनगर जिला मण्डी हि० प्र० व उम्र 26 वर्ष
6. मन्जूर अहमद पुत्र बशीर अहमद गांव ब्लटेगुनाह डा० काचंलू नहरी व जिला कुलगाम जम्मू कश्मीर व उम्र 17 वर्ष

aapkikhabar
Author: aapkikhabar

Leave a Comment

और पढ़ें