संजय ठाकुर ने ली प्रधान पद की शपथ, पंचायत को आदर्श बनाने का लिया प्रण
आपकी खबर, शिमला। 12 मार्च
टुटू ब्लॉक की रामपुर क्योंथल पंचायत के नव निर्वाचित प्रधान संजय ठाकुर ने मंगलवार को शपथ ग्रहण की।
गौरतलब है कि पंचायत में प्रधान के निधन के बाद यह सीट खाली चल रही थी। शपथ ग्रहण के बाद संजय ने कहा कि वे पंचायत को आदर्श बनाने के लिए मेहनत करेंगे।
उन्होंने कहा कि वे पंचायत वासियों की भावनाओं पर खरा उतरेंगे। साथ ही पंचायत के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। यह भी बता दे कि उन्होंने उपचुनाव में प्रतिद्वंद्वी को 103 मतों से मात देकर इस पद पर जीत हासिल की है। उन्होंने कहा कि पंचायत के विकास कार्यों को और गति प्रदान करने के लिए उन्होंने विकास कार्यों का खाका भी तैयार कर लिया है। इसी उद्देश्य के साथ और जनता के सहयोग से पंचायत को प्रगति के पथ पर अग्रसर करेंगे।