- सचेत संस्था 3 मई को करेगी रक्तदान एवं अंगदान प्रेरणा शिविर का आयोजन
आपकी खबर, आनी। 22 अप्रैल
सचेत संस्था की विशेष बैठक सोमवार को उपमण्डल मुख्यालय आनी में संस्था के प्रबंध निदेशक जितेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में सचेत संस्था द्वारा 3 मई को आनी मे आयोजित किये जाने वाले संस्था के 12 वें रक्तदान शिविर की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया।
सचेत संस्था के प्रबंध निदेशक जितेंद्र गुप्ता ने बताया की सचेत संस्था 12 सितंबर को अपने स्थापना दिवस पर हर वर्ष रक्तदान एवं अंगदान प्रेरणा शिविर आयोजित करती आई है।
लेकिन इस वर्ष किन्ही कारणों के चलते सितंबर माह में रक्तदान शिविर आयोजित नहीं हो पाया था। जिसे अब 3 मई को आनी में आयोजित किया जायेगा, जिसमें शिमला के आईजीएमसी स्थित ब्लड बैंक की टीम अपनी सेवाएं देंगी।
साथ ही शिविर के दौरान मरणोपरांत अंगदान को लेकर भी लोगों को जागरूक किया जाएगा।
सचेत संस्था के प्रबंध निदेशक जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि सचेत संस्था की मुहिम पर सचेत संस्था के माध्यम से अब तक 82 लोग मरणोपरांत अंगदान की शपथ ले चुके हैं।