- करसोग की मैमल पंचायत में महिलाओं को बताई मोटे अनाज की महत्ता, बीज भी बांटा
- हिम आर आर समय समय पर आयोजित कर रही इस तरह के शिविर : कला देवी
आपकी खबर, करसोग। 11 मई
करसोग ब्लॉक की ग्राम पंचायत मैमल गांव बाग में मिलेट्स प्रमोशन कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। हिम आर आर की ओर से आयोजित इस शिविर में महिला मंडल बाग की करीब 50 महिलाओं ने भाग लिया। शिविर में मोटे अनाज को प्रयोग में लाने और उगाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
इस दौरान मिलेट प्रमोटर कला देवी ने महिलाओं को मोटे अनाज से कई बीमारियों को खतम करने के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि अगर मोटे अनाज का नियमित प्रयोग किया जाए तो कई प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है। साथ ही इन बीजों को खतम होने से भी बचाया जा सकता है। आपको बता दें कि हिम आर आर मीलेट्स जैसे कोदरा, कोनी शॉक, बाजरा आदि के बीजों को बचाने तथा उन्हें उगाने के बारे में लोगों को समय समय पर जागरूक करता है।
कला देवी ने बताया कि इस तरह के शिविर समय समय पर लगाए जाते हैं। इन शिविरों में अधिक संख्या में लोग लाभान्वित भी हो रहे हैं। शिविर में करीब 50 महिलाओं को मुफ्त में चार प्रकार के बीज भी दिए गए। पंचायत की महिलाओं का कहना है कि वे भी ऐसे शिविरों का भरपूर लाभ उठा रही हैं। जो बीज खतम होने की कगार पर पहुंच चुके थे, उन्हें भी बचाने का कार्य हो रहा है, जो काबिलेतारीफ है।