Monday, May 20, 2024

हेमंत शर्मा के नाम रही आनी मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या

  • हेमंत शर्मा के नाम रही आनी मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या
  • पुलिस बैंड हार्मोनी ऑफ पाइन्स ने भी जमाया रंग

आपकी खबर, आनी। 10 मई

जिला स्तरीय आनी मेले कि तीसरी और अंतिम सांस्कृतिक संध्या फोक किंग हेमंत शर्मा के नाम रही। इसके अलावा पुलिस बैंड हार्मोनी ऑफ पाइन्स, प्रसिद्ध लोक गायक अजय चौहान और ओल्ड इस गोल्ड नाटी अल्बम से मशहूर हुए एसएमएस चवासी के संजय और श्याम ने भी खूब जलवा बिखेरा।

मेला कमेटी के निवेदन पर 9 मई की अंतिम सांस्कृतिक संध्या का समय 10 बजे से बढाकर 12 बजे तक आयोजित करने की प्रदेश सरकार के पर्यावरण विज्ञान एवं तकनीकी विभाग द्वारा अनुमति प्रदान कर दी गयी थी। प्राइम टाइम में हेमंत शर्मा के स्टेज संभालते ही लोकगीतों की बौछार शुरू हुई । हेमंत शर्मा ने अपनी सुरीली खनकती आवाज में अपने सुप्रसिद्ध गाने ‘हो बे लालिये हो’ से कार्यक्रम की शुरुआत की और इसके बाद कुल्लू मनाली लागा मेला, तेरी शांगरी कुड़ुआ री देइये, तेरे कानों रा झुमका इंदिरा डालिये , प्यारा लागा बिंदिये रा धाठु, बेलुये बुरा आया जमाना सहित कई एक से बढ़कर एक गाने गाकर दर्शकों को झूमने ओर मजबूर कर दिया।

इसके बाद साथ लगते मंडी क्षेत्र के चवासी क्षेत्र के एसएमएस चवासी के संजय और श्याम ने देओ डेऊयो बीनणी न रोपे लो, घोरा भी आँगने तेरे ओ खोशिया, देवा बेहनिया आदि एक से बाधक एक ढीली नाटियाँ गाकर खूब समां बांधा।

आजकल ट्रेंड में चल रहे झुमका झुमका, ठुमका ठुमका और चस्का बुरा आदि गानों से ख्याति पा चुके सिरमौर के गायक अजय चौहान ने अपनी आवाज में नाटी यारो री चाली, मुखे आदता बुरी पौड़ी, सहित कई तेज पहाड़ी गाने गाकर दर्शकों को नाचने ओर मजबूर किया।
जबकि अंत मे हिमाचल की शान बन चुके हिमाचल पुलिस के बैंड हार्मोनी ऑफ पाइन्स की टीम ने टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर विजय कुमार की अगुवाई में गणेश वंदना, वंदे मातरम, दिल से रे, अगर तुम साथ हो, तेरा घाघरा के बाद हो बे लालिये हो, साहिबा री गे बीबिये, नैई आईन्दा, तेरे कानों रा झुमका सहित एक से बढ़कर एक हिंदी , पंजाबी, पहाड़ी गाने गाकर करीब डेढ़ घण्टा तक दर्शकों को नाचने और गाने सुनने पर मजबूर कर दिया।

साथ लगते मंडी जिला के चवासी क्षेत्र से सम्बंध रखने वाले प्रसिद्ध उद्यमी,समाजसेवी और पर्यावरण संरक्षक मान सिंह ठाकुर सांस्कृतिक संध्या के मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे।
जबकि मेला कमेटी द्वारा व्यापार मंडल आनी को भी विशेष अतिथि के रुप आमंत्रित किया गया था।

मुख्यातिथि मान सिंह ठाकुर ने मेला कमेटी को आनी मेले के सफल आयोजन पर हार्दिक बधाई दी और क्षेत्र की जनता को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया।

इस अवसर पर मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत आनी के प्रधान लाल सिंह ,उपाध्यक्ष सुभाष ठाकुर, मेला कमेटी के सचिव विनोद कटोच, व्यापार मंडल आनी के प्रधान विनोद चंदेल, बार एसोसिएशन आनी के अध्यक्ष एडवोकेट स्वतंत्र कुमार शर्मा सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

spot_img

Latest Posts