- 5 दिवसीय जिला स्तरीय श्री मूल मांहुनाग मेला शुरू
आपकी खबर, करसोग। 14 मई।
जिला मंडी के उपमंडल करसोग स्थित ऐतिहासिक क्षेत्र मांहुनाग में 5 दिवसीय जिला स्तरीय देव मेले का मंगलवार को आगाज हो गया। इस मौके पर एस.डी.एम. करसोग राजकुमार ने कहा कि देव मेलों के आयोजन में हमारी संस्कृति की झलक दिखती है। मेले हमारी संस्कृति के परिचायक हैं तथा इनके संरक्षण व संवर्धन में सभी वर्गो को अपनी भूमिका सुनिश्चित करनी चाहिए। एस.डी.एम. राजकुमार 5 दिवसीय जिला स्तरीय दानवीर कर्ण श्री मूल मांहुनाग मेले के शुभारंभ पर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। मंगलवार को शुरू हुए इस देव मेले में दूर दराज के लोगों ने पहुंचकर देवता का आशीर्वाद लिया। मेले के शुभारंभ पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे एस.डी.एम. करसोग ने भी विधिवत पूजा अर्चना के बाद श्री मूल मांहुनाग जी का आशीर्वाद लिया तथा मेले के सफल आयोजन को लेकर आयोजकों को बधाई दी। मेले में सुरक्षा व्यवस्था और बिजली, पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए भी एस.डी.एम. ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए। उन्होंने कहा कि मंडी जिला के साथ-साथ प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर मनाए जाने वाले मेले प्रदेश की देव संस्कृति पर आधारित हैं जो लोगों को एक दूसरे के साथ जोड़ने का कार्य भी करते हैं। उन्होंने कहा मेलों से जुड़ी हुई प्राचीन समृद्ध संस्कृति को जीवंत रखने और युवा पीढ़ी को प्राचीन संस्कृति से जोड़ने के साथ साथ मेला संस्कृति को आधुनिकता के साथ जोड़ कर मनाया जाना आधुनिक समाज निर्माण की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने उपस्थित लोगों को मतदान के शत प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने के प्रति जागरूक भी किया। मंदिर देवता समिति के अध्यक्ष संत राम ने मुख्यातिथि को शॉल, टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।