देश-विदेश

आपकी ख़बर: Bulletin

बड़ी खबरों पर एक नजर

आपकी ख़बर, शिमला।

*1* कई और मंत्रियों को संगठन में भेजने की तैयारी में भाजपा, मध्यप्रदेश सहित छह और राज्यों के बदलेंगे अध्यक्ष

*2* लोकसभा चुनाव पर चर्चा के लिए गुवाहाटी में भाजपा की बैठक, कई राज्यों के अध्यक्ष रहेंगे मौजूद

*3* मल्लिकार्जुन खरगे ने देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार को घेरा, कहा- जल्द देगी जनता जवाब

*4* गडकरी का दावा- 15 रुपए लीटर होगा पेट्रोल, बोले- किसानों के तैयार किए गए एथेनॉल से चलेंगी गाड़ियां

*5* देश में जल्द लागू हो यूसीसी’, नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन बोले- हिंदू राष्ट्र से संबंध

*6* चंद्रयान-3 मिशन की तैयारियों का पर जोर, 13 जुलाई को लॉन्च हो सकता है, सफल हुए तो भारत ऐसा करने वाला चौथा देश बनेगा

*7* अनसुलझे सवालों के जवाब के लिए भारत की ओर आशा से देख रही दुनिया’, पुणे में बोले संघ प्रमुख मोहन भागवत

*8* अब समय बदल गया है, लेकिन हम अब भी उन्हीं हालात का सामना कर रहे हैं। हम अब गुलाम नहीं, स्वतंत्र हैं। लेकिन क्या हमारी गुलामी की मानसिकता समाप्त हुई? भागवत ने चीन और पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा, आज सीधा हमला नहीं है, लेकिन वे वहां मौजूद हैं। एक पश्चिमी सीमा पर और दूसरा उत्तरी सीमा पर मौजूद है:मोहन भागवत

*9* पीएम मोदी का जिक्र करते हुए शरद पवार ने कहा कि मोदी ने मध्य प्रदेश में भाषण दिया और कहा कि NCP ने 70 लाख करोड़ का स्कैम किया है. पवार बोले कि पीएम ने NCP पर कई कमेंट किए हैं. फिर अगर NCP भ्रष्ट पार्टी है तो उसे सरकार में क्यों शामिल किया

*10* शरद पवार ने ही सिखाया था तख्तापलट करना, वही फसल काट रहे जो बोई थी : राज ठाकरे

*11* अजित पवार ने खुद संभाली NCP के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान, चाचा शरद पवार को पद से हटाया

*12* NCP पर अधिकार का झगड़ा पहुंचा चुनाव आयोग, दोनों ही गुटों ने चिट्ठी लिखकर ठोकी अपनी दावेदारी

*13* महाराष्ट्र के CM शिंदे ने कहा- नहीं दे रहा हूं इस्तीफा, पता है कौन फैला रहा ये खबरें

*14* राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने आज बैठक बुलाई है. इस बैठक में सीएम अशोक गहलोत ऑनलाइन जुड़ेंगे, वहीं सचिन पायलट दिल्ली जाएंगे

*15* गहलोत-पायलट विवाद पर दिल्ली में बैठक, विधानसभा चुनाव की बनाई जाएगी रणनीति, गहलोत के पैर के अंगूठे में फ्रेक्चर होने के कारण वे दिल्ली नहीं जा सके हैं। पायलट, कार्यसमिति के सदस्य रघुवीर मीना सहित एक दर्जन वरिष्ठ नेता बैठक में मौजूद रहेंगे

*16* राजस्थान के सबसे बड़े मंदिरों में ड्रेस कोड, शॉर्ट टी शर्ट, शॉर्ट जींस, बरमुंडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट पहनकर नहीं मिलेगी एंट्री

*17**विधानसभा की बैठकें 14 से, राष्ट्रपति का होगा भाषण,पेपरलीक करने वालों को उम्र कैद की सजा वाला बिल विधानसभा में पास करवाएगी गहलोत सरकार

*18* विंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान; विराट-रोहित को मौका नहीं, यशस्वी-तिलक को जगह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button