- मौसम विभाग का बड़ा खुलासा, पूरी बरसात में जितनी बारिश होती थी वह… पढ़े पूरी खबर
आपकी खबर, शिमला।
हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने बड़ा खुलासा किया है। बीते दिनों प्रदेश में हुई मुसलाधार बारिश के बाद चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।
विभाग का कहना है कि मानसून सीजन में जितनी बारिश होती थी उसका 30 प्रतिशत केवल इन चार दिनों में हो चुकी है। बता दें कि यह सीजन जून से सितंबर तक चलता है। मानसून सीजन (जून से सितंबर) में होने वाली कुल बारिश की करीब 30 फीसदी बारिश इस बार चार दिन में ही हो गई, जोकि रिकॉर्ड के अनुसार अप्रत्याशित है। प्रदेश में 7 से 10 जुलाई के दौरान तीव्र मानसून की स्थिति बनी रही। इस अवधि के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में बहुत भारी से अत्यधिक भारी बारिश हुई। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य में 1971-2020 के दौरान मानसून सीजन (जून से सितंबर) में लंबी अवधि के औसत के रूप में 734.4 मिलीमीटर बारिश हुई। इस औसत वर्षा में से 41.6 मिलीमीटर को सामान्य माना गया, लेकिन 7 से 11 जुलाई तक सिर्फ चार दिनों में ही 223 मिलीमीटर बारिश हुई, जो रिकॉर्ड के अनुसार अप्रत्याशित है। राज्य के सभी जिलों में अत्यधिक बारिश हुई है।
हिमाचल में प्रदेश फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से प्रदेश के कई भागों में 15 व 16 जुलाई को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य के कई भागों में 18 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।