मौसम-हिमाचल

सावधान : हिमाचल में तीन दिन फिर भारी बारिश का अलर्ट

  • सावधान : हिमाचल में तीन दिन फिर भारी बारिश का अलर्ट

आपकी खबर, शिमला।

हिमाचल में लोग अभी बीते दिनों हुई बारिश से हुए नुकसान को भुला भी नहीं पाए हैं कि एक बार फिर भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने 22 से 25 अगस्त तक लोगों को अलर्ट किया है।

केंद्र के अनुसार मंगलवार को यलो और बुधवार तथा गुरुवार को दो दिन ऑरैंज अलर्ट रहेगा। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। बरसात के कारण 8099 करोड़ से अधिक संपत्ति को नुकसान हो चुका है।

 

सरकार ने आज कैबिनेट बैठक बुलाई है। जाहिर है कि बैठक में प्रदेश में हुए नुकसान पर चर्चा होना लाजिमी है। बता दे कि लोक निर्माण विभाग को 2691 करोड़, जलशक्ति विभाग को 1860 करोड़ , बिजली बोर्ड को 1707 करोड़, बागबानी विभाग को 173 करोड़, शहरी विकास विभाग को 88 करोड़, कृषि विभाग को 335 करोड़, ग्रामीण विकास विभाग को 369 करोड़, शिक्षा विभाग को 118 करोड़, मत्स्य विभाग को 13 करोड़, स्वास्थ्य विभाग को 44 करोड़ और अन्य विभागों को 121 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

 

हिमाचल प्रदेश में अब तक कुल 2208 घर पूरी तरह से तबाह हो चुकी है। वहीं, 9800 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए है। 299 दुकानें टूट गईं तथा 4677 गोशालाएं बह गईं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button