आपकी खबर,आनी।
हिमाचल प्रदेश के जल शक्ति विभाग आनी में पैरा नीति के तहत लगाए गए पैरा वर्करों ने सांसद प्रतिभा सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपनी मांगे सांसद के समक्ष रखी। उन्होंने सांसद को बताया कि वर्ष 2020-21 मे पैरा वर्कर जल शक्ति विभाग द्वारा नियुक्त किए गए थे । पैरा नीति के तहत उनकी तैनाती 6 घंटे प्रतिदिन की शर्त पर हुई थी, लेकिन उन्हें प्रतिदिन 8 से 10 घंटे सेवा देना पड़ रही है। जहां वे प्रतिदिन 15 से 20 किलोमीटर के दायरे में काम करने को मजबूर हैं। जिसके एवज में उन्हें मात्र 3900 से 5500 रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाता रहा ,जबकि इस बजट सत्र में इसमें सिर्फ 500 रुपयों की बढ़ोतरी हुई है। इसमें अवकाश का कोई प्रावधान नहीं है। उन्होंने सांसद को कहा कि इतने कम मानदेय में इस महंगाई में परिवार का गुजारा करना सम्भव नहीं है। उन्होंने सांसद के माध्यम से सरकार से मांग की है कि उनका मानदेय बढ़ाया जाए,अनुबंध कर्मचारियों के आधार पर मासिक वेतन दिया जाए। उन्हें अवकाश का प्रावधान किया जाए और उन्हें स्थायी नीति के तहत लाया जाए।