- आनी-दलाश-खनाग और तांदी की स्कूली छात्राएं बनी चैंपियन
आपकी खबर, आनी। , 27 सितंबर
वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी में आयोजित छात्रा वर्ग की तीन दिवसीय अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन हो गया है। समापन अवसर पर आदर्श विद्यालय आनी के प्रधानाचार्य एवं राज्य पुरस्कृत अमरचंद चैहान बतौर मुख्यातिथि शरीक हुए। उन्होंने विजेता और उपविजेता प्रतिभागी छात्राओं को पुरस्कृत किया और छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि खेलों के जरिये छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने छात्रों को उनके बेहतर भविष्य को संवारने के विस्तारपूर्वक टिप्स दिए। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर भी समा बांधे रखा।
खंड के खेलकूद कार्यक्रम प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि खंड आनी की 18 स्कूलों के 263 प्रतिभागी छात्राओं ने खो-खो, वाॅलीबाल, बेडमिंटन, कबड्डी और मार्च पास्ट प्रतियोगिताओं में भाग लिया। जिसमें वाॅलीबाल प्रतियोगिता में कन्या विद्यालय आनी प्रथम , खुन स्कूल दूसरे स्थान पर रहा। कबड्डी में दलाश प्रथम जबकि कोठी ने द्वितीय स्थान हासिल किया। खो-खो में खनाग प्रथम जबकि खुन दूसरे स्थान पर रहा। बेडमिंटन में तांदी प्रथम जबकि दलाश दूसरे स्थान पर रहा। इसके अलावा मार्च पास्ट में आदर्श विद्यालय आनी ने प्रथम स्थान हासिल किया।
प्रधानाचार्य कोठी प्रकाश, शिक्षक पोविन्द्र चैहान ने बताया किइस दौरान अंतर्राष्ट्रीय बेटी दिवस के उपलक्ष्य पर पांच उत्कृष्ट बेटियों को भी सम्मानित किया गया, जिसमें अंकिता, तनूजा, शिवानी, शगुन, साक्षी को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा स्थानीय महिला मंडल कोठी, फ्रूटी, पटारना, मंछानी, युवक मंडल कराड के सदस्यों ने खेलों को सफल बनाने और मैस में अपना भरपूर योगदान दिया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य शवाड़ जवाहर ठाकुर, श्यामानंद, सेवानिवृत सूबेदार मेजर भूपसिंह ठाकुर , कोठी स्कूल के प्रधानाचार्य प्रकाश, शिक्षक पोविन्द्र चैहान, युवराज, सतीश, बालकृष्ण, यशपाल, पूजा, जमित्रा, विपन, राजेश, रविन्द्र, एसएमसी अध्यक्ष खेमचंद, पूर्व अध्यक्ष मस्तराम आदि मौजूद रहे।