- एशियाई खेलों में गोल्ड मिलने पर कप्तान रितु नेगी के घर में जश्न, बांटी मिठाई
आपकी खबर, शिमला। 7अक्तूबर
एशियाई खेलों में गोल्ड मिलने पर कप्तान रितु नेगी के घर में जश्न का माहौल रहा। परिवार वालों ने मिठाई बांट खुशी मनाई। बता दें कि चीन के हांगझोऊ में शनिवार को एशियाई खेलों में भारतीय महिला कबड्डी टीम ने चीनी ताइपे को हराकर जैसे ही गोल्ड अपने नाम किया तो कप्तान रितु नेगी के घर हिमाचल के शिलाई गांव में जश्न शुरू हुआ। गोल्ड जीतने की खुशी में रितु के घर ढोल नगाड़ों की थाप पर नाटी डाली गई और तिरंगा लहराया। पूरा गांव जिंदाबाद के नारे से गूंज उठा और परिवार ने आसपास के लोगों में लड्डू बांटे। लोगों ने एक दूसरे को जीत पर बधाई दी।
बता दें कि एशियाई खेलों में गोल्ड जीतने वाली भारतीय महिला कबड्डी टीम में सूबे की पांच बेटियां शामिल हैं। इनमें से तीन शिलाई विधानसभा क्षेत्र से हैं। कप्तान रितु नेगी शिलाई की बांदली पंचायत के शिरोग की रहने वाली हैं। उनका विवाह हरियाणा में हुआ है। इसके अलावा पुष्पा राणा मिल्लाह पंचायत और सुषमा शर्मा द्राबिल की रहने वाली हैं। इस बार पुष्पा राणा का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। सोलन की ज्योति और बिलासपुर की निधि शर्मा भी टीम में अच्छा प्रदर्शन किया है।