- निथर पुलिस ने दुकान से बरामद की 8 लीटर कच्ची अवैध शराब
आपकी खबर, आनी। 2 मई
पुलिस थाना निरमण्ड के तहत आने वाली पुलिस चौकी निथर की टीम ने बांदल में एक दुकान से अवैध 8 लीटर कच्ची शराब बरामद करने में सफलता पाई है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी आनी चंद्रशेखर कायथ ने बताया कि पुलिस की टीम जब गश्त पर थी तो बांदल में हरी राम पुत्र पदम् राम निवासी घाटू जो बांदल में दुकान चलाता , की दुकान से 8 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस हरि राम के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। वहीं निथर सर्किल के शराब ठेकों के मालिक राज कुमार गौतम ने बताया कि निरमण्ड सर्कल के तहत ऐसी नाजायज शराब, कच्ची शराब बेचने वालों के खिलाफ वे अपनी टीम के साथ पुलिस की हर सम्भव मदद करने को तत्पर हैं और निरमण्ड सर्कल में ऐसी किसी अवैध शराब बेचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।