- सरकार के दबाव में कार्य कर रहा चुनाव आयोग, भाजपा ने उठाए सवाल
- भाजपा ने कांग्रेस की गुंडागर्दी के काज़ा प्रकरण पर चुनाव आयोग को की शिकायत
आपकी खबर, शिमला। 20 मई
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज की अगुवाई में चुनाव आयोग को काज़ा प्रकरण पर शिकायत दर्ज की गई। शिकायत में भाजपा ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन व हिमाचल प्रदेश चुनाव आयोग प्रदेश सरकार के दवाब में आकर काम कर रहा है।
भाजपा ने मांग की कि इस प्रकरण में शामिल कांग्रेस पार्टी के नेताओं के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाई की जाए व इस मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग भी चुनाव आयोग से की है। इस मौके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा, प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक सुशील राठौर, जिला मीडिया प्रवक्ता विवेक शर्मा, प्रदेश अधिवक्ता संयोजक अंशुल बंसल मौजूद रहे।