आपकी खबर, शिमला।
शिमला। हिमाचल के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में अब 2500 का टेस्ट मुफ्त में मिलेगा। इससे गरीब तबके के मरीजों को काफी राहत मिलेगी। यह जानकारी शुक्रवार को आईजीएमसी के कमेटी हॉल में कंट्रास्ट सीटी स्कैन को लेकर आयोजित बैठक में वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर जनक राज ने दी। उन्होंने बताया कि अब आईजीएमसी में सीटी कंट्रास्ट पूरी तरह से निशुल्क होगा। इससे पहले लोगों को इसके लिए 2500 रुपए खर्च करने पड़ते थे। हालांकि इससे पहले हिमकेयर और आयुष्मान कार्ड धारकों को यह सुविधा निशुल्क दी जा रही थी, लेकिन अब अन्य लोगों को भी यह सुविधा निशुल्क मिलेगी।
आईजीएमसी में गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों के लिए कंट्रास्ट सीटी स्कैन में कंट्रास्ट इंजेक्शन की सुविधा निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। शरीर के किसी अंग में गंभीर बीमारी जांचने के लिए आमतौर पर कंट्रास्ट सीटी स्कैन की प्रक्रिया अपनाई जाती है। इस प्रक्रिया में मरीज को कंट्रास्ट (दवाई) इंजेक्शन के माध्यम से खून में दवाई डाली जाती है