शिमला

कोटखाई पहुंचे शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, चमैन में दमकल चौकी का किया लोकार्पण

Jubbal Kotkhai News

बोले, अध्यापकों के हज़ारों पद भरे जा चुके हैं और यह प्रक्रिया निरंतर जारी

आपकी खबर, जुब्बल। 8 दिसंबर

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने रविवार को कोटखाई उपमंडल के अंतर्गत उबादेश क्षेत्र के दौरे के दौरान कई महत्वपूर्ण शिलान्यास और उद्घाटन किए। 

शिक्षा मंत्री ने रावलक्यार पंचायत के अंतर्गत कोठी गांव में 25 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय उच्च विद्यालय कोठी के भवन की आधारशिला रखी।

जनसमूह को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में शिक्षा अपने उच्चतम स्तर पर हो इस विषय में वर्तमान कांग्रेस सरकार पूरी निष्ठा, ईमानदारी के साथ कार्य कर रही है और इसी श्रृंखला में राजकीय उच्च विद्यालय कोठी में नए भवन के निर्माण हेतू नींव रखी गई है। इसके साथ ही निर्माण से जुड़े विभागों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें आशा है कि इस कार्य को कुछ ही महीनों में पूरा कर लिया जायेगा।

रोहित ठाकुर ने कहा कि शिक्षा विभाग में भवन निर्माण की दृष्टि से जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में लगभग 50 करोड़ की राशि व्यय की जा रही है और अलग अलग प्राथमिक स्तर से महाविद्यालय स्तर तक भवनों का निर्माण हो रहा है। इसके साथ ही हज़ारों की संख्या में शिक्षकों के पदों को भरा जा रहा है और नए पदों का सृजन भी किया जा रहा है। इन सभी प्रयासों के परिणामस्वरूप आज हिमाचल प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर, स्कूल लेक्चर, टीजीटी और जेबीटी के अतिरिक्त शास्त्री और वोकेशनल अध्यापकों के हज़ारों पद भरे जा चुके है और यह प्रक्रिया निरंतर जारी है। 

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जुब्बल नावर कोटखाई में पिछले लगभग 2 वर्षों में सड़क निर्माण के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व विकास हुआ है और इस कार्यकाल में 107 सड़के पास हो चुकी है और इस वित्तीय वर्ष के अंत तक इस आंकड़े में अवश्य बढ़ोतरी होगी। 

 शिक्षा मंत्री ने चमैन की “दमकल चौकी” का किया लोकार्पण

 शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कलबोग पंचायत के अंतर्गत चमैन की “दमकल चौकी” का उद्घाटन किया। शिक्षा मन्त्री ने उबादेश क्षेत्र के लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उबादेश क्षेत्र से उनका एक घनिष्ठ और भावनात्मक सम्बन्ध है और प्रत्येक चुनाव में भी इस क्षेत्र से उन्हें सदैव आशीर्वाद मिलता रहा हैहै। उन्होंने स्थानीय लोगों को दमकल चौकी के खुलने पर बधाई दी।

उन्होंने यह भी बताया कि पिछले कुछ वर्षों में इस क्षेत्र में आग लगने की बहुत सी दुर्घटनाएं हुई है जिससे कि बहुत से भवनों को नुकसान पहुंचा। इस दृष्टि से लोगों की मांग अनुरूप आज इस अग्निशमन चौकी को लोगों को समर्पित किया गया है जिससे कि भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटनाओं से बचा जा सके। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से यह आह्वान किया कि वह अपने मकानों का बीमा अवश्य करवाएं जिससे कि नुकसान की भरपाई हो सके। रोहित ठाकुर ने बताया कि वर्तमान सरकार ने क्षेत्र में विपरीत परिस्थितियों के बावजूद विकास के नए आयाम स्थापित किए है।

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा कि बागवानों की एमआईएस के तहत बकाया राशि लगभग 163 करोड़ रूपये का एकमुश्त भुगतान किया गया। जिसमे 90 करोड़ पिछली सरकार के समय में देय था वहीं सेब और अन्य फलों के समर्थन मूल्य में भी ऐतिहासिक 2 रूपये की वृद्धि की गई है। स्थानीय लोगों द्वारा रखी गई मांगो पर आश्वासन देते हुए शिक्षा मन्त्री ने कहा कि शीघ्र ही इन मांगो को चरण बद्ध तरीके से पूरा किया जायेगा। 

 बाघी पुलिस चौकी का किया लोकार्पण

 शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बाघी पुलिस चौकी का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस पुलिस चौकी को नियमित चौकी का दर्जा प्रदान किया गया है। जिसका निर्णय पिछली केबिनेट में लिया गया था। शिक्षा मन्त्री ने कहा कि बाघी एक महत्वपूर्ण स्थान है बढ़ते नशे की प्रवृति पर अंकुश लगाने के साथ साथ कानून एवं व्यवस्था को सुचारु रखने में भी सहयोग मिलेगा। 

रोहित ठाकुर ने बताया कि बाघी स्थित लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह की मरम्मत हेतू 50 लाख रूपये स्वीकृत किए गए है। भवन का मुरम्मत कार्य प्रगति पर है और अभी तक 5 लाख रूपये की राशि व्यय की जा चुकी है।

 क्यारवी और चौगन कुलटी पंचायत के लोगों की सुनी समस्याएं

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने अपने प्रवास के दौरान क्यारवी और चौगन कुलटी पंचायत के लोगों की समस्याएं को सुना। 

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इन दोनों पंचायतों में विकास कार्यों में पैसों की कोई कमी नहीं आने दी जाएंगी । उन्होंने कहा कि 1 करोड़ 5 लाख से बनने वाली क्यारवी उठाऊ पेयजल योजना को भी अति शीघ्र जनता को समर्पित की जाएंगा। इस अवसर पर ग्राम वासियों द्वारा शिक्षा मन्त्री का दारन चंबिधार और पजेयी सड़कों को पास करवाने हेतू आभार प्रकट किया। 

 इस अवसर पर जुब्बल नावर कोटखाई कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष मोतीलाल डेरटा, पूर्व ज़िला परिषद सदस्य लायक राम औसटा, कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के निदेशक देविंदर नेगी, उबादेश क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के जन प्रतिनिधि कोटखाई युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अतुल चौहान, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता, नायब तहसीलदार कोटखाई, नायब तहसीलदार कलबोग तथा सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button