प्रधानमंत्री बोले आज देश में दो मॉडल कर रहे काम
आपकी खबर, मंडी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छोटी काशी मंडी में जनसभा को संबोधित किया। मौका था हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर सरकार के चार वर्ष पूरे होने का। नरेंद्र मोदी ने विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी की खूब सराहना की। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में छोटे से राज्य ने प्रकृतिक खेती में बहुत बड़ा काम किया है। ये उदाहरण केवल हिमाचल ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश में दो मॉडल कार्य कर रहे हैं। हमारा मॉडल है सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास वहीं दूसरा मॉडल है खुद का साथ और खुद का विकास। डबल इंजन की सरकार का कार्य का परिणाम है कि हिमाचल प्रदेश में कोविड वेक्सीन के लक्ष्य को प्राप्त किया। हमने बेटा और बेटी में कोई भेदभाव नहीं रखा। इसलिए बेटी की शादी की आयु भी 21 वर्ष की गई।