Saturday, June 1, 2024

भुंतर के गांव में की चोरी, मुम्बई घूमने की हसरत हुई पूरी

महीने बाद शातिर चोर आखिरकार चढ़ गया पुलिस के हत्थे

नगदी के अलावा सोने के गहने चोरी करने के आरोप में धरे 4

आपकी खबर, शिमला।

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू स्थित भुंतर के एक गांव में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चोर हवाई यात्रा करने के बाद मुंबई पहुंच गया। मुंबई घूमने की हसरत पाले इस चोर ने पहले दिन दिहाड़े भुंतर के गांव डाबरी में एक घर को निशाना बनाया। घर से इस चोर ने 75 हजार रूपए नगद तथा सोने के जेवर चुरा लिए। चोरी को अंजाम देने के बाद इस शातिर ने मुंबई घूमने की अपनी हसरत पूरी की तथा मुंबई जाने के लिए इस चोर ने हवाई यात्रा का सहारा लिया। कुछ दिन मुंबई घूमने के बाद यह चोर वापिस लौट आया। लेकिन इसे शायद मालूम नहीं था कि भुंतर पुलिस ने इसे धर दबाचने के लिए जाल बिछा रखा है। पुलिस के हत्थे चढऩे के बाद चोर ने अपना मुंह खोलते हुए जहां मुंबई घूमने की बात बताई वहीं चोरी किए गए सोने के जेवरों को ठिकाने लगाने की योजना का भी खुलासा कर दिया।

मामले की पुष्टि करते हुए भुंतर थाना प्रभारी सुनील सांख्यान ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को हिरासत में लिया है। बताते चलें कि सुनील सांख्यान भुंतर थाना में जवाईन करने से पूर्व कुल्लू जिला में विशेष अन्वेषण शाखा व साईबर सैल कुल्लू सहित पुलिस थाना सदर मंडी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कई चोर गिरोह व ठगों का पर्दाफाश करने वाले इंस्पैक्टर रैंक के अधिकारी सुनील सांख्यान ने दिल्ली से 6 किलो हिरोईन पकडऩे के अलावा बिहार की गैंग घोड़ासन तथा बाईक चोर गिरोह को सलाखों के पीछे पहुंचाया है। भुंतर के डाबरी में चोरी की वारदात को सुलझाते हुए इस मामले में जहां चोरी करने वाले चोर को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है वहीं चोरी के जेवरों को ठिकाने लगाने वाले 3 अन्य शख्स भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सुनील सांख्यान ने बताया कि इस मामले में चोरी करने वाले मुख्य आरोपी कुल्लू निवासी राम शरण उर्फ यशगौड को हिरासत में लेने के बाद 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले में संलिप्त 3 अन्य आरोपियों की पहचान ऋषि, आशीष कश्यप तथा अभिमन्यु पाहवा कै तौर पर हुई है तथा यह तीनों मंडी जिला के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इन्हे हिरासत में लेने के बाद सी.आर.पी.सी. की धारा 41 ए का नोटिस देकर रिहा कर दिया है तथा पुलिस की पूछताछ में इन्हे शामिल होना पड़ेगा। पुलिस थाना प्रभारी सुनील सांख्यान ने बताया कि क्षेत्र में चोरी की वारदातों पर अकुंश लगाने के लिए पुलिस कड़े कदम उठा रही है तथा आपराधिक प्रवृति से जुड़े व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाई की जाएगी।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

spot_img

Latest Posts