मौसम-हिमाचल

आनी में बर्फबारी से जनजीवन अस्तव्यस्त, एनएच 305 सहित 13 सड़कें बंद

बर्फबारी के चलते एचआरटीसी के 40 रूट प्रभावित, 96 ट्रांसफार्मर भी ठप्प

आपकी खबर, शिमला।

रविवार और सोमवार को आनी क्षेत्र में जमकर बर्फबारी होने से जहां क्षेत्र के सेब बागवानों और किसानों में खुशी की लहर है, वहीं जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। सैंज-आनी-ओट एनएच 305 वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह ठप्प हो गया है। जबकि पीडब्ल्यूडी के निरमण्ड डिवीजन के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि निरमण्ड मण्डल के तहत खनाग, जाओं, चवाई, दलाश, जाबो, करशाला, कंडा कतमोर, बागा सराहन आदि करीब 13 सड़कें बन्द पड़ी हैं। जिन्हें खोलने का काम चला हुआ है। वहीं एचआरटीसी के आनी अड्डे के अड्डा इन्चार्ज रमेश गुप्ता ने बताया कि आनी क्षेत्र के अधिकांश ग्रामीण रूटों पर बर्फबारी के चलते बस सेवाएं और यातायात प्रभावित है। आनी बस सब डिपो से चलने वाले 58 रूटों में रामपुर के तीन रूटों और सेरी रुट पर ही दोपहर तक बस सेवाएं जा सकी, जबकि करीब 40 रूट प्रभावित हैं। बर्फबारी के कारण दलाश, जाओं सहित विभिन्न क्षेत्रों में करीब 6 बसें फंसी हैं। वहीं विद्युत मण्डल आनी के तहत अधिकांश क्षेत्र कई घण्टों से ब्लैक आउट हुआ पड़ा है।

विद्युत मण्डल आनी के अधिशासी अभियंता विजय ठाकुर ने बताया कि विद्युत मण्डल आनी के तहत आनी निरमण्ड क्षेत्र के करीब 96 ट्रांसफार्मर ठप्प पड़े हैं। जिनमें बागीपुल फीडर के 10, अरसू फीडर के 6,दलाश फीडर के 23,निथर फीडर के 21, खनाग फीडर के 15,आनी फीडर के 12 और शवाड फीडर के 9 ट्रांसफार्मर ठप्प हैं। जिनको ठीक करने का काम जोरों पर जारी है। इसके अलावा बर्फबारी और अत्यधिक ठण्ड के कारण कई क्षेत्रों में पानी की पाइप लाइन जमनें से पेयजल आपूर्ति भी बाधित होने की सूचना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button