आपकी खबर, जुब्बल।
जुब्बल-नावर-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र से मीडिया प्रभारी व ब्लॉक युवा कांग्रेस के महासचिव राहुल शान्टा को जिला कांग्रेस कमेटी शिमला (ग्रामीण) अनुसूचित जाति विभाग का उपाध्यक्ष बनाया गया हैं। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश सचिव यशपाल तनैईक ने आधिकारिक तौर पर राहुल शान्टा की नियुक्ति के आदेश ज़ारी किए। राहुल शान्टा कोटखाई की दरकोटी पंचायत से संबंध रखते हैं और समाज सेवा के साथ-2 कई वर्षो से कांग्रेस पार्टी में संक्रिय रूप से कई पदों पर सेवाएं दे चुके हैं।