Saturday, April 20, 2024

पुलिस पेपर लीक मामला : अब तक 171 आरोपियों की गिरफ्तारी : कुंडू

 

  • धारा 420 में संशोधन हो, राजस्थान की तर्ज पर सख्त कानून बने
  • पेपर लीक मामले से जुड़े आरोपी राष्ट्रीय स्तर का गिरोह

 

आपकी खबर, शिमला।

हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल पेपर लीक मामले में पुलिस ने अब तक कुल 171 आरोपियों की गिरफ्तारी की है। इनमें 116 अभ्यर्थी, 9 अभिभावक और अन्य पेपर लीक करने वाले गिरोह से जुड़े लोग शामिल हैं।

सोमवार को हिमाचल प्रदेश पुलिस मुख्यालय में डीजीपी संजय कुंडू ने मीडिया से बात करते हुई दी। उनके साथ इस मामले में गठित एसआईटी प्रमुख मधुसूदन भी थे। एसआईटी प्रमुख मधुसूदन ने कहा कि इस मामले में पुलिस अधिकारियों की मिली भगत से इनकार नहीं किया जा सकता। एसआईटी एक सप्ताह के भीरत चार्जशीट दाखिल करेगी। साथ ही राज्य सरकार से आग्रह किया जाएगा कि धारा 420 में संशोधन किया जाए और राजस्थान की तर्ज पर सख्त कानून बने।डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पुलिस की ओर से गठित एसआईटी ने बेहतरीन काम करते हुए 171 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अभी-भी मामले में कई और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाना बाकी है।

कुंडू ने कहा कि पेपर लीक मामले से जुड़े आरोपी राष्ट्रीय स्तर का गिरोह है। इन आरोपियों ने ना केवल हिमाचल प्रदेश में पेपर लीक किया बल्कि 10 राज्यों में पेपर लीक किए हैं। इन आरोपियों का संबंध राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली से है। डीजीपी संजय कुंडू के अनुसार आरोपी पेपर छपाई करने वाली प्रेस से पेपर लेते थे और परीक्षा से कुछ दिनों पहले ही कोचिंग सेंटर के माध्यम से अभ्यर्थियों से संपर्क स्थापित करते हैं और उन्हें प्रश्नपत्र muhaiy

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

spot_img

Latest Posts