- खेल को खेल की भावना से खेलें, हार-जीत लोगों की बनाई गई है धारणा : जनेश कपूर
आपकी खबर, धामी।
राजकीय महाविद्यालय धामी स्थित सोलह मील शिमला में मंगलवार इंटर कॉलेज टेबल टेनिस महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग को प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक डॉ आशिध कुमार मिश्रा ने किया। इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि पंचायत प्रधान हरिनन्द एवं अभिभावक अध्यापक संघ प्रधान शशि वर्मा मौजूद रहे।
प्रतियोगिता में कुल 22 टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता के महिला वर्ग के पहले मुकाबले में राजकीय महाविद्यालय धामी और पीजी सेंटर के बीच हुआ। पुरुष वर्ग के मुकाबला राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट और राजकीय महाविद्यालय भोरंज के बीच हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जनेश कपूर ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलें। इसमें किसी की हार होती है न जीत, हार-जीत तो केवल हमारा बनाया है कह कर उन्हें शुभ कामनाएं दी।