- किन्नौर : निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
- 8 दिसंबर को प्रातः 8 बजे से आरंभ होगी मतगणना
आपकी खबर, किन्नौर।
निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी कल्पा (ना0) डॉ. मेजर शशांक गुप्ता ने मतगणना की तैयारियों को लेकर आज यहाँ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि 8 दिसंबर को प्रातः 8 बजे से मतगणना आरंभ कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम 8 नवम्बर को प्रातः 7 बजे रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों, उम्मदीवारों, चुनावी एजेंट व चुनावी पर्यवेक्षक की उपस्थिति में खोला जाएगा।
उन्होंने इस दौरान जिला निर्वाचन विभाग के अधिकारियों को मतगणना वाले दिन आवश्यक तैयारियां समय रहते पूर्ण करने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 3 व 7 दिसम्बर को मतगणना के लिए तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर तहसीलदार मूरंग विनोद कुमार व नायब तहसीलदार निर्वाचन इंद्र सिंह सहित चुनाव से संबंधित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।