Thursday, April 25, 2024

मनाली में कैफे संचालक पर युवक ने रिवॉल्वर से दागी गोली

आपकी ख़बर, मनाली।

मनाली में आज एक युवक द्वारा एक कैफे संचालक पर रिवॉल्वर से गोली दागे जाने का मामला सामने आया है। यह वारदात पेश आने से पर्यटन नगरी मनाली में दहशत का माहौल बना है। जानकारी के अनुसार मनाली के वामतट मार्ग पर जगतसुख में खाना न मिलने पर एक स्थानीय युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि उसने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली चला दी, जो कैफे संचालक की टांग पर लगी है। इसके तुरंत बाद आरोपी मौके से फरार हो गया लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया है। पुलिस ने आरोपी से रिवॉल्वर सहित छह कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस को दिए बयान के अनुसार रविवार रात 9 बजे के बाद एक कैफे में एक युवक कैफे आया और खाने की मांग करने लगा। कैफे के कर्मियों ने खाना नहीं होने की बात कही तो उसने रिवॉल्वर दिखाना शुरू कर दिया। कर्मियों ने तुरंत फोन कर इसकी सूचना कैफे संचालक को दी। कैफे संचालक कैफे में पहुंचे तो वहां आरोपी युवक बैठा हुआ था। जैसे ही कैफे संचालक घटना के बारे में पूछने लगे तो युवक ने जेब से रिवॉल्वर निकाल लिया और खिड़की पर निशाना साधा। फिर उसने रिवॉल्वर दोबारा जेब में रख दिया। कुछ ही देर बाद उसने अचानक रिवॉल्वर निकाला और फायर कर दिया। ऐसे वह गोली कैफे संचालक की टांग में लगी। इसके बाद घायल को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद कुल्लू रेफर किया गया। कुल्लू से मंडी के मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर किया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा खुद मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मनाली थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपी युवक को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

spot_img

Latest Posts