Sunday, April 28, 2024

लाहौल स्पीति में ताजा हिमपात, प्रदेशभर में इस दिन बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

आपकी खबर, शिमला।
हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल दी है। सोमवार को दिनभर बादल छाए रहे। ऊपरी और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी हुई है। लाहौल-स्पीति की ऊंची चोटियों में हिमपात हुआ। मौसम विज्ञान केंद्र ने आगामी चार दिनों तक खराब मौसम रहने की बात कही है। इसके अलावा हिमाचल के सात जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य में 11 से 13 जनवरी तक अधिकतर भागों में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। इस दौरान निचले व मैदानी भागों में बारिश, जबकि मध्य व उच्च पर्वतीय भागों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। 12 जनवरी को चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, शिमला, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिले के लिए भारी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 10 जनवरी को भी मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ भागों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। स्थानीय लोगों व पर्यटकों को संबंधित विभागों की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने को भी कहा गया है। 14 जनवरी से मौसम के साफ रहने की संभावना है। बर्फबारी शुरू होते ही लाहौल-स्पीति प्रशासन की ओर से पर्यटकों को खराब मौसम में अनावश्यक यात्रा से बचने की हिदायत दी गई है। केवल आपातकालीन स्थिति में ही यात्रा करें व जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान की ओर प्रस्थान करें।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

spot_img

Latest Posts