- मौसम : हिमाचल के कई क्षेत्रों में आज भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
आपकी खबर, शिमला।
मौसम विज्ञान केंद्र ने हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है। केंद्र के अनुसार अगले पांच दिनों तक मौसम खराब रहने के आसार है।
इसी तरह प्रदेश के निचले व मैदानी भागों के लिए 24 व 25 जनवरी को अंधड़ चलने और ओलावृष्टि होने का येलो अलर्ट जारी हुआ है। केंद्र के अनुसार प्रदेश में 26 जनवरी तक बारिश-बर्फबारी का सिलसिला जारी रहना सकता हैं। मध्य और उच्च पर्वतीय कई क्षेत्रों में 27 जनवरी को भी मौसम खराब रह सकता है।
प्रदेश में बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद धूप खिलने से ऊंचे क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कई क्षेत्र शीत लहर की चपेट में हैं।
सड़कों को बहाल करने में सीमा सड़क संगठन, एनएच और लोक निर्माण विभाग जुट गए हैं। कुल्लू और लाहौल स्पीति जिला में अभी 148 सड़कों पर यातायात बहाल नहीं हो पाया है।