बड़ी खबरों पर एक नजर
आपकी ख़बर, शिमला।
*◼️प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा- सरकार ने सुधार दृढ विश्वास से किए है, न कि विवशता से। संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण को दूरदर्शी बताया*
*◼️युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा- पिछले आठ वर्षों में पूर्वोत्तर में उग्रवादी गतिविधियों में नवासी प्रतिशत की कमी आयी*
*◼️भारतीय रिजर्व बैंक ने सिक्कों के वितरण में सुधार के लिए क्यूआर कोड आधारित सिक्कों की वेंडिंग मशीन शुरू करने की घोषणा की*
*◼️केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव देश भर में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए आज ‘डिजिटल भुगतान उत्सव’ का शुभारंभ करेंगे।*
*◼️भारत ऑपरेशन दोस्त के अंतर्गत भूकंप से प्रभावित तुर्किए के लिए राहत सामग्री, उपकरण और कर्मियों को लेकर एक और सी-17 विमान भेजेगा*
*🇮🇳राष्ट्रीय*
*◼️एसबीआई ने कहा – रिजर्व बैंक का रेट बढ़ाने का फैसला आशा के अनुरूप*
*◼️भारतीय ऊर्जा सप्ताह से वैश्विक नेताओं और कंपनियों को विश्व में ऊर्जा पारगमन के आवश्यक मुद्दों पर विचार व्यक्त करने का मौका मिलेगा : हरदीप सिंह पुरी*
*◼️भारत 2030 तक अपने सकल घरेलू उत्पाद के 45 प्रतिशत तक उत्सर्जन में कमी लाने को वचनबद्ध – भूपेन्द्र यादव*
*◼️प्रधानमंत्री ने नौसेना के पायलटों द्वारा आई.एन.एस. विक्रांत पर हल्के लड़ाकू विमान को सफलतापूर्वक उतारने पर प्रसन्नता जताई*
*◼️राज्यसभा ने शून्यकाल, प्रश्नकाल को निलंबित करते हुए संसद के दोनों सदनों की बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा जारी रखी*
*🌍अंतरराष्ट्रीय*
*◼️तुर्किये और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई ग्यारह हजार दो सौ से अधिक*
*◼️ऑस्ट्रेलिया सरकार इस महीने के अंत में 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी नागरिकों को कोविड-19 वैक्सीन की पांचवीं खुराक देगी*
*◼️पाकिस्तान में बस और कार के गहरी खाई में गिर जाने से तीस यात्रियों की मृत्यु, 15 अन्य घायल*
*◼️पेरू में लगभग पांच सौ 85 समुद्री शेर और 55 हजार जंगली पक्षी एफ5एन1 बर्ड फ्लू वायरस से मारे गए*
*◼️तुर्किये, सीरिया में विनाशकारी भूकम्प में मरने वालों की संख्या लगभग आठ हजार हुई*
*🏏खेल जगत*
*◼️मध्य प्रदेश में पांचवें खेलो इंडिया युवा खेलों में महाराष्ट्र 31 स्वर्ण सहित कुल 90 पदकों के साथ शीर्ष पर*
*◼️अंतर्राष्ट्रीय हॉकी परिसंघ ने अगले साल होने वाले पेरिस ओलिंपिक हॉकी टूर्नामेंट के लिए योग्यता मानदण्ड की घोषणा की*
*◼️आई सी सी टी-20 महिला विश्व कप दस फरवरी से दक्षिण अफ्रीका में शुरू होगा*
*🇦🇶राज्य समाचार*
*◼️गुजरात में पर्यटन कार्य समूह की पहली बैठक में युवाओं को कौशल के माध्यम से सशक्त बनाने पर की गई चर्चा*
*◼️मेघालय के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव प्रक्रिया में शामिल सभी प्रवर्तन एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की*
*◼️दिल्ली आबकारी नीति से संबंधित मामले में सीबीआई ने हैदराबाद के चार्टर्ड अकाउंटेंट बुचीबाबू गोरंतला को गिरफ्तार किया*
*◼️त्रिपुरा में दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को घर पर मतदान की सुविधा मिलेगी: किरण गिट्टे*
*◼️उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी के नैनीताल जिले में सीवरेज शोधन संयंत्र का उदघाटन किया*
*💰व्यापार जगत*
*◼️भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो दर में 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी की*
*◼️भारतीय रिजर्व बैंक ने सरकारी प्रतिभूतियों के बाजार कारोबार का समय संशोधित किया*